रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के अगले चरण के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू होने वाले हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने वाले हैं. हालांकि, वह दिल्ली के अगले मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ नहीं खेलेंगे, लेकिन 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मैदान पर उतर सकते हैं.
दिल्ली का अगला मैच 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ है, लेकिन गर्दन में दर्द की समस्या के कारण विराट ने इस मैच में खेलने से मना कर दिया है. इस परेशानी के कारण कोहली ने इंजेक्शन भी लगवाया था. कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी का मैच साल 2012 में खेला था. लगभग 12 साल बाद वह इस टूर्नामेंट में वापसी करने जा रहे हैं.
🚨 VIRAT KOHLI IN RANJI TROPHY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 20, 2025
– Virat Kohli is set to play the Ranji Trophy match against Railways starting on January 30th. [Sumit Ghosh from ABP] pic.twitter.com/wWZpKn78wE
रणजी में उतरेंगे विराट कोहली
दिल्ली की टीम ग्रुप डी में शामिल है और उसने अब तक खेले पांच मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में हार मिली और तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. अंक तालिका में दिल्ली फिलहाल चौथे स्थान पर है. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टरफाइनल में जगह बनाएंगी. ऐसे में रेलवे के खिलाफ मैच दिल्ली के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा और कोहली का इस मैच में खेलना टीम के लिए बड़ा वरदान साबित हो सकता है.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कोहली
विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने सिर्फ 190 रन बनाए. इसके अलावा, पिछले साल 19 टेस्ट पारियों में कोहली ने केवल 417 रन बनाए और उनका औसत 24.53 रहा. इस खराब प्रदर्शन के कारण वह लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं.
डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने पर फोकस
ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद विराट कोहली ने हाल ही में वृंदावन का दौरा किया था, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और राधावल्लभ मंदिर में दर्शन किए. वहीं बीजीटी में हार के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी. वहीं बीसीसीआई की नई पॉलिसी पर भी चर्चा चल रही है, जिसके तहत सभी खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य हो सकता है. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक इस पॉलिसी पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऋषभ पंत ही क्यों बने लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान, जानिए इसके 5 बड़े कारण
ये भी पढ़ें:- कौन है विश्व क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज? Team India के बॉलिंग कोच ने दिया जवाब