रोहित-कोहली के वनडे भविष्य पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी! बताया क्या लेंगे संन्यास?
Virat Kohli-Rohit Sharma: टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे से भी संन्यास की अटकलें चल रही हैं. हालांकि, BCCI कोहली और रोहित के वनडे भविष्य पर फैसला लेने की जल्दी में नहीं है.

Virat Kohli-Rohit Sharma: टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित और विराट वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं. रोहित-विराट की जोड़ी आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलती दिखाई दी थी और तब से दोनों दिग्गज क्रिकेट से दूर चल रहे हैं.
वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित और कोहली का 2027 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल है, क्योंकि BCCI उनकी जगह युवा खिलाड़ियो को मौका देने का विचार कर रही है. इन सभी अफवाहों के बीच बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि बोर्ड इन दो दिग्गजों पर जल्दबाजी में कोई फैसला लेने के मूड में नहीं है.
रोहित-कोहली के वनडे भविष्य पर कोई जल्दबाजी नहीं
विराट कोहली और रोहित शर्मा का वनडे में काफी शानदार रिकॉर्ड है और दोनों ने मिलाकर 83 वनडे शतक और 25000 से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन सवाल यह है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक रोहित 40 और कोहली 39 साल के हो जाएंगे, तो क्या तब तक ये दोनों टीम में रह पाएंगे? इसपर BCCI के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, “जाहिर है, अगर रोहित या कोहली के मन में कुछ है, तो वो खुद बोर्ड के टॉप ऑफिशियल्स को बताएंगे, जैसा उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले किया था.”
उन्होंने आगे कहा, “अभी के लिए सबसे बड़ा टारगेट है फरवरी का T20 वर्ल्ड कप और उससे पहले एशिया कप 2025 के लिए बेस्ट टीम चुनना. फिलहाल हमारा ध्यान एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजने पर है, उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी फिट और उपलब्ध होंगे.”
🚨 BIG UPDATE ON KOHLI & ROHIT 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 10, 2025
The Team management is not seeing Virat Kohli and Rohit Sharma in the 2027 World Cup plans – But If both want to stay in the ODI team, they will have to play in the Vijay Hazare Trophy. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/67nNAGxzsD
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में होगा फेयरवेल?
अगस्त में प्रस्तावित बांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद अब टीम इडिया का अगला वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होगा. 19 से 25 अक्टूबर के बीच दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज में खेली जानी है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि BCCI इन दोनों को 25 अक्टूबर को सिडनी में फेयरवेल मैच ऑफर करेगा, लेकिन अंदरूनी सूत्रों ने इसे खारिज कर दिया.
सुत्र का कहना है कि बोर्ड बड़े फैसलों में जल्दबाजी नहीं करता, खासकर जब बात दो ऐसे खिलाड़ियों की हो जिनके फैंस की तादाद लाखों में हो. बता दें कि, इन दोनों ने आखिरी बार दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी, जहां कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था और रोहित ने फाइनल में अर्धशतक लगाया था.
No one can stop Rohit Sharma and Virat Kohli from playing the 2027 ODI World Cup, they have retired from Test cricket so that they can play the 2027 ODI WC.💯🙏
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 10, 2025
pic.twitter.com/NdAc4y3Qpz
विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित-कोहली?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और वनडे मैच खेले जाएंगे. ऐसे में कोहली और रोहित विजय हजारे ट्रॉफी (24 दिसंबर 2025-18 जनवरी 2026) के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे और अगर वे खेलते भी हैं, तो यह 2-3 मैचों से अधिक नहीं खेल पाएंगे.