Online Gaming Act 2025: भारत सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग एक्ट के तहत रियल मनी से खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम पर बैन लगा दिया है. जिसके बाद Dream11, MPL और My11 Circle जैसे बड़े ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म को भारत में अपना बिजनेस बंद करना पड़ा. ड्रीम11 ने BCCI को सूचना दे दी है कि वह अब भारतीय क्रिकेट टीम के टाइटल स्पॉन्सरशिप को आगे नहीं बढ़ा पाएगी. ड्रीम11 ने 2023 में बीसीसीआई के साथ 358 करोड़ रुपये के तीन साल का डील साइन किया था. ड्रीम11 के हटने से बोर्ड को करीब 119 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.
वहीं, इन फैंटेसी ऐप्स के बैन होने का असर भारतीय खिलाड़ियों के जेब पर भी पड़ने वाला है. एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे कई खिलाड़ी इन ऐप्स के ब्रांड एंबेसडर हैं और कंपनी के साथ उनका सालाना कॉन्ट्रैक्ट था. लेकिन अब इन खिलाड़ियों को भारी नुकसान होगा. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विराट कोहली का है, जिनका MPL के साथ 15 करोड़ रुपये का सालाना कॉन्ट्रैक्ट था. वहीं, रोहित शर्मा का ड्रीम11 के साथ 7 करोड़ का सालाना कॉन्ट्रैक्ट था. जबकि धोनी का Winzo के साथ 7 करोड़ रुपये सालाना की डील थी. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.