---Advertisement---

 
क्रिकेट

RO-KO का अगला मैच कब? जानिए विजय हजारे ट्रॉफी में अब कब और किस टीम के खिलाफ उतरेंगे विराट और रोहित

Virat Kohli-Rohit Sharma: टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शानदार आगाज किया. दोनों दिग्गजों ने टूर्नामेंट के पहले ही दिन धमाकेदार शतक जड़ा. अब फैंस को रोहित और कोहली के अगले मैच का बेसब्री से इंतजार है.

Virat Kohli and Rohit Sharma
Virat Kohli and Rohit Sharma

Virat Kohli and Rohit Sharma Next Match in Vijay Hazare Trophy 2025-26: टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में धमाल मचा रहे हैं. रोहित और विराट ने 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की और पहले ही दिन दोनों दिग्गजों ने शानदार शतक लगाकर फैंस का दिल जीता.

रोहित ने 155 रनों की विस्फोटक पारी खेली, तो वहीं कोहली ने 131 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अब सबकी निगाहें रोहित और विराट के अगले मैच पर टिकी हैं. तो चलिए जानते हैं रोहित-विराट अब कब और किस टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे.

---Advertisement---

रोहित और विराट ने पहले दिन ठोका धमाकेदार शतक

लंबे समय के बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आते ही धमाल मचा दिया. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड में रोहित शर्मा मुंबई की तरफ से खेलते हुए जयपुर में सिक्किम के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा. रोहित ने सिर्फ 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. हिटमैन ने 94 गेंदों पर 155 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 18 चौके और 9 छक्के जड़े. रोहित के इस दमदार प्रदर्शन के बदौलत मुंबई ने सिक्किम के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

वहीं, टूर्नामेंट के पहले दिन विराट कोहली का बल्ला भी खूब बोला. दिल्ली की ओर से खेलते हुए विराट ने बेंगलुरु में आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार शतक जमाया. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. यह लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका 58वां शतक रहा. विराट की इस पारी के दम पर दिल्ली ने आंध्रा को 4 विकेट से हराया. इस पारी के साथ विराट सचिन तेंदुलकर के 60 शतकों के रिकॉर्ड के और करीब पहुंच गए.

---Advertisement---

रोहित-विराट का अगला मैच कब होगा?

अब फैंस को रोहित और कोहली के अगले मैच का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें कि, दोनों दिग्गजों ने विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों के लिए अपनी उपलब्धता पहले ही कन्फर्म कर रखी है. रोहित और विराट ने पहले मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया और अब वे दूसरे राउंड में भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा 26 दिसंबर को एक बार फिर मैदान में उतरेंगे, जहां मुंबई का मुकाबला उत्तराखंड से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा.

वहीं, विराट कोहली भी उसी दिन एक्शन में नजर आएंगे. दिल्ली की टीम बेंगलुरु में गुजरात के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी. यानी 26 दिसंबर को फैंस को फिर से रोहित और विराट का जलवा देखने को मिलने वाला है. इन दोनों दिग्गजों को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. ऐसे में दोनों खिलाड़ी अपने जबरदस्त फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें- कौन हैं बिहार के कप्तान Sakibul Gani? जिन्होंने महज 32 गेंदों में हाहाकारी शतक ठोक तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.