Rohit Sharma-Virat Kohli: टीम इंडिया के दो दिग्ग्ज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वे अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे. इन दोनों दिग्गजों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उनका लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों दिग्गजों को टीम में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि दोनों ने गलत फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.
चोपड़ा का मानना है कि दोनों के लिए वनडे इंटरनेशनल (ODI) से संन्यास लेना बेहतर होता, क्योंकि टीम इंडिया आने वाले दिनों में बहुत कम वनडे क्रिकेट खेलेगी और इस फॉर्मैट में कम मैच होने के चलते उन्हें मैच अभ्यास का बहुत कम मौका मिलेगा. अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा, “दोनों ने गलत प्रारूप को अलविदा कह दिया है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल छोड़ दिया था, लेकिन अगर वो टेस्ट खेलना जारी रखते और वनडे को अलविदा कह देते तो कहानी अलग होती. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 12 महीनों में भारत ने केवल छह वनडे खेले थे.” अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.