---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘मैं सिर्फ अपनी टीम…’ कप्तानी को लेकर Virat Kohli ने कही ये बात, पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी के दौरान अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Virat Kohli Test Retirement

Virat Kohli: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के कंधों पर है. इंग्लैंड दौरे से पहले विराट रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद चर्चा चल रही थी कि विराट कोहली को फिर से टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन इसी बीच उन्होंने अचानक से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया. इसके बाद गिल को टीम की कमान दी गई. अब टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने बड़ा खुलासा किया है.

दिनेश कार्तिक ने क्या खुलासा किया?

दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘मैंने अभी विराट कोहली से मुलाकात की, वह कप्तानी के बारे में बात कर रहे थे. उन्होंने कहा ‘मैं अलग तरह से बल्लेबाजी करता था, लेकिन जब मुझे कप्तानी मिली तो मैंने केवल यही सोचा कि मेरी टीम को मुझसे क्या चाहिए? मैं केवल अपनी टीम के बारे में सोचता हूं, न कि बल्लेबाज के रूप में व्यक्तिगत रूप से कुछ करने की इच्छा रखता हूं. मैंने कहा वाह, यह कुछ ऐसा है जिस पर क्रिकेट की दुनिया को ध्यान देना चाहिए.’

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, ‘मैं कुछ दिन पहले विराट कोहली से मिला था. उनसे कप्तानी को लेकर यह चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा था कि लोग सोचते हैं, ‘मैं एक महान टेस्ट क्रिकेटर हूं. मैंने अपनी टेस्ट बल्लेबाजी का आनंद लिया. लेकिन सच यह है कि कप्तानी मिलना मेरे जीवन की सबसे अच्छी बात थी.’ मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि शुभमन गिल ने भी यही बात कही थी.’

---Advertisement---

बतौर कप्तान कोहली का टेस्ट में प्रदर्शन

विराट कोहली ने साल 2014 में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. और 2022 तक वो इस जिम्मेदारी को संभालते रहे. इस दौरान भारतीय टीम ने 68 मुकाबले खेले, जिसमें से 40 में भारत को जीत मिली थी. 17 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. जबकि, 11 मैच ड्रॉ रहे. किंग कोहली टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं.

विराट कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 20 जून 2011 को सबाना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 123 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 210 इनिंग में 9230 रन बनाए. जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी, 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था. इसके बाद उन्होंने मई 2025 में अचानक से टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

ये भी पढ़ें:- RCB के खिलाड़ी यश दयाल पर यौन शोषण के मामले में दर्ज हुई FIR, हो सकती है 10 साल की सजा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.