---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs PAK: यूं ही नहीं कोई किंग कोहली बन जाता है… विराट की धांसू पारी से दहला पाकिस्तान, भूले नहीं भुलेंगे यह ‘शतक’ रिजवान

विराट कोहली ने दुबई के मैदान पर पाकिस्तान को चारों खाने चित कर डाला। किंग कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली।

Virat Kohli

Virat Kohli Century: जहां मैटर बड़े होते हैं वहां किंग कोहली खड़े होते हैं। यह बात विराट हर बड़े टूर्नामेंट और हर बड़े मैच में साबित करके दिखाते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कोहली की फॉर्म को लेकर कई तरह के सवाल थे। मगर हर कोई यह बात भूल गया कि इस मेगा इवेंट में कोहली एक दफा ही सही, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। वो टीम जिसके गेंदबाजी अटैक से खिलवाड़ करना अपने किंग की पुरानी आदत रही है। कोहली की विराट पारी का गवाह इस बार दुबई का मैदान बना। कोहली को देखकर एक पल के लिए भी नहीं लगा कि इस मैच से पहले वह रनों के लिए जूझ रहे थे।

वही क्लासी कवर ड्राइव,वही बेमिसाल स्ट्रेट ड्राइव। बल्लेबाजी में वही पुराना आत्मविश्वास और रन बनाने की ललक। कोहली की यह पारी 140 करोड़ भारतीयों के लिए राहत भी लेकर आई है। इस शतक के लिए दिन-रात दुआएं मांगी जा रही थीं। कोहली हेलमेट उतारकर बल्ला हवा में कब लहराएंगे इस पल को देखने के लिए आंखें तरस गई थीं। मगर हर इंतजार का अंत होता है और यही तो इस खेल की खूबी है। कोहली के बल्ले से निकले जिस चौके ने टीम इंडिया को जीत दिलाई उसे शायद पाकिस्तान जल्द से जल्द भूलना चाहेगा।

---Advertisement---

कोहली बने इकलौते बल्लेबाज

विराट कोहली ने दुबई के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को एक बार फिर अपना कायल बना दिया। कोहली ने 111 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली। इस शतकीय पारी में किंग कोहली ने 7 दनदनाते चौके जमाए। विराट के बल्ले से निकल रहे हर चौके ने पाकिस्तान को गहरा जख्म दिया। कोहली पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप, एशिया कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

कोई नहीं किंग कोहली की टक्कर में

विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। कोहली आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ पांचवीं बार मैन ऑफ द मैच बने हैं। आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक टीम के खिलाफ कोई भी खिलाड़ी आजतक तीन से ज्यादा बार इस अवॉर्ड को अपने नाम नहीं कर सका है।

सबसे तेज 14 हजार रन

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन बनाने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में इस जादुई आंकड़े को छूआ। कोहली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 287वीं पारी में हासिल किया है। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा।

वनडे में 51वीं सेंचुरी

विराट कोहली के बल्ले से निकली वनडे क्रिकेट में यह 51वीं सेंचुरी है। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में किंग कोहली टॉप पर हैं। इस लिस्ट में कोहली सचिन तेंदलुकर को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम 82 सेंचुरी हो गई है।

सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

विराट कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत की ओर से सबसे ज्यादा पचास से ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में सचिन तेंदलुकर की बराबरी कर ली है। सचिन और कोहली दोनों ने आईसीसी इवेंट में अब 23 बार पचास का आंकड़ा पार किया है।

पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन

वनडे फॉर्मेट में आईसीसी इवेंट्स में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 9 पारियों में अब 373 रन ठोक दिए हैं। कोहली ने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 370 रन जड़े हैं।

HISTORY

Written By

Shubham


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pakistan
क्रिकेट

PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूजीलैंड में शर्मसार हुआ पाकिस्तान, कीवियों ने 9 विकेट से चटाई धूल

PAK vs NZ: क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गए पहले टी20 में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. मैच में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने महज 10.1 ओवर में 92/1 का स्कोर बनाकर आसानी से मैच जीत लिया.

View All Shorts