---Advertisement---

 
क्रिकेट

VHT 2025: विराट कोहली ने ठोका धमाकेदार शतक, खतरे में सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

Virat Kohli Century: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक और शतक जड़ दिया है. कोहली ने आंध्रा प्रदेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों पर अपना 58वां लिस्ट ए शतक पूरा किया. इसी के साथ वह सचिन तेंदुलकर के एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं.

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli Century in Vijay Hazare Trophy: 15 साल के लंबे अंतराल के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए वापसी कर रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने धमाकेदार शतक ठोक दिया है. कोहली ने आंध्रा प्रदेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने खूब चौके-छक्कों की बरसात की. यह कोहली का 58वां लिस्ट-ए शतक रहा. इसी के साथ किंग कोहली क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं, जिसे वो जल्द ही तोड़ सकते हैं.

विराट कोहली ने ठोका धमाकेदार शतक

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम आंध्रा प्रदेश के खिलाफ मैदान पर उतरी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा की टीम ने 8 विकेट पर 298 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अर्पीत राणा बिना खाता खोले आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद नंबर-3 बैटिंग करने उतरे विराट कोहली ने प्रियांश आर्या के साथ पारी को संभाला और आंध्रा के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

---Advertisement---

प्रियांश 44 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, कोहली क्रीज पर जमे रहे और 83 गेंदों पर शतक ठोक दिया. यह उनका 58वां लिस्ट ए शतक रहा. कोहली ने आंध्रा के खिलाफ 101 गेंदों पर 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जड़े. उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली ने 37.4 ओवर में ही 6 विकेट पर 300 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचे कोहली

इस शतक के साथ ही विराट कोहली महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं. दरअसल, सचिन तेंदुलकर के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने अपने करियर में कुल 60 शतक लगाए. वहीं, अब कोहली 58वें लिस्ट ए सेंचुरी के साथ सचिन के इस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं.

कोहली को सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब सिर्फ तीन और शतक चाहिए, जो वो आने वाले मैचों में आसानी से कर सकते हैं. बता दें कि, इस लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज रहे ग्राहम गूच तीसरे नंबर पर हैं, जिनके नाम लिस्ट ए में कुल 44 शतक हैं. वहीं, कोहली ने इस मैच में एक रन बनाते ही लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 16000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वह सचिन के बाद सिर्फ भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- 49 चौके और 38 छक्के… बिहार क्रिकेट टीम ने हिला डाली रिकॉर्ड बुक, 574 रन ठोक लिख दिया नया इतिहास


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.