‘…हार मानने का फैसला करते हैं’, संन्यास की अटकलों के बीच विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट हुआ वायरल
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है. लगातार आ रही उनकी रिटायरमेंट की खबरों के बीच ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने क्या खास कहा है आइए जानने की कोशिश करते हैं.

टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. इस दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं. वो फिलहाल अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और लगातार उनके रिटायरमेंट की खबरें चल रही हैं. हालांकि वो हर बार इसका खंडन करते आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जो कि आग की तरह वायरल हो रहा है.
विराट कोहली का पोस्ट हुआ वायरल
टीम इंडिया 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. इसके कुछ घंटों बाद ही विराट कोहली ने एक पोस्ट किया, जिसमें कई मायने सामने आ रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा “आप सही में तब असफल होते हैं जब आप हार मान लेने का फैसला करते हैं.”
The only time you truly fail, is when you decide to give up.
— Virat Kohli (@imVkohli) October 16, 2025
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले कोहली के इस पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है. हर कोई उनकी इस बात के मतलब निकालने में लगा हुआ है. उनके इस पोस्ट से समझा जा सकता है कि वो फिलहाल हार मानने के मूड में नहीं है और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पूरे रंग में नजर आने वाले हैं. इसी के साथ इसको साल 2027 में होने वाले विश्व कप से भी जोड़कर देखा जा सकता है.
साल 2027 विश्व कप खेलेंगे कोहली?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज को कई लोग विराट कोहली की आखिरी सीरीज भी कह रहे थे. हालांकि उनकी फिटनेस अभी कमाल की है और वो साल 2027 में होने वाले विश्व कप खेल सकते हैं. इसके लिए उन्हें बस बल्ले से अपना प्रदर्शन जारी रखना होगा. इस बार ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा उनके लिए बेहद ही खास होने वाला है. वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. उनके ताजा पोस्ट से भी उन्होंने ये संकेत देने की ही कोशिश की है.
ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का बल्ला हमेशा से ही गरजता हुआ नजर आया है. उन्होंने खेली 18 वनडे पारियों में 802 रन ठोके हैं. इस दौरे पर वो अपने आंकडों को और बेहतर करेंगे.