Virat Kohli Viral Photo: टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. वह आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. कोहली ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था और फिर इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया. अब अटकलें लगाई जा रही है कि कोहली जल्द ही वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं. इसकी वजह सोशल मीडिया पर वायरल उनकी एक तस्वीर है, जिसने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है.
दरअसल, विराट कोहली की लंदन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक फैन के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में कोहली स्वेटशर्ट और काली टोपी पहने हुए तस्वीर के लिए पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वो है कोहली की सफेद दाढ़ी. वह काले रंग की बजाय सफेद दाड़ी में दिख रहे थे, जिसके बाद से फैंस कह रहे हैं कि वे बूढ़े हो गए हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि क्या कोहली वनडे से भी संन्यास लेने वाले हैं. कोहली ने खुद एक इवेंट के दौरान कहा था कि ‘जब आप हर चार दिन में अपनी दाढ़ी रंग रहे हों, तो आप जानते हैं कि समय आ गया है.’ अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.