संन्यास की अटकलों के बीच Virat Kohli ने शुरू की वापसी की तैयारी, लॉर्ड्स में जमकर बहाया पसीना, वायरल हुईं तस्वीरें
Virat Kohli: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने लॉर्ड्स में काफी देर तक बल्लेबाजी प्रैक्टिस की. कोहली आगामी ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे.

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मैदान पर वपासी के लिए तैयारी शुरू कर दी है. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके कोहली अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही नजर आएंगे. ऐसे में कोहली ने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है.
IPL 2025 खत्म होने के बाद से वो ब्रेक पर थे, लेकिन अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की कमर कस ली है. कोहली हाल ही में लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. कोहली की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
कोहली ने लंदन में शुरू की तैयारी
विराट कोहली ने आखिरी बार मार्च 2025 में इंटरनेशनल मैच खेला था, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला था. तब से फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, खेल से दूर रहने के बावजूद कोहली खुद को फिट और तैयार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए कोहली लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्होंने अपने फैंस से भी मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाया. कोहली की ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
VIRAT KOHLI IN THE PRACTICE SESSION AT LORD'S. 🐐
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 23, 2025
– The GOAT is coming in ODI Cricket..!!!! pic.twitter.com/c6FZV7qwUr
इस दिन मैदान पर उतरेंगे कोहली
भारत का अगला वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है. तीन मैचों की यह सीरीज 19 से 25 अक्टूबर तक खेली जाएगी. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में मैदान पर उतर सकते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने IPL के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, ऐसे में उनकी फिटनेस और फॉर्म पर सबकी नजरें टिकी होंगी. कोहली और रोहित की जोड़ी अब तक 25,000 से ज्यादा रन और 83 शतक जमा चुकी है.
लेकिन सवाल ये है कि क्या ये दोनों दिग्गज 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेल पाएंगे? तब तक कोहली 39 और रोहित 40 साल के हो जाएंगे. हालांकि, BCCI इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य पर कोई जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहती है. बोर्ड का मानना है कि इतने बड़े खिलाड़ियों को लेकर कोई भी कदम उठाने से पहले फैंस की भावनाओं को समझना जरूरी है.
This Biceps Flex Celebration By Virat Kohli>>🥵 pic.twitter.com/PK1O2E9YAl
— 🜲 (@HereforVK18) August 23, 2025