---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs PAK: ‘ईमानदारी से कहूं तो…’ पाकिस्तान के खिलाफ ‘विराट’ पारी खेलने के बाद कोहली ने कही दिल की बात

Virat Kohli Century Against Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जाता है.

Virat Kohli

Virat Kohli Century In Champions Trophy 2025 Against Pakistan: टीम इंडिया के ‘रन मशीन’ के नाम से मशहूर विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शतकीय पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यों माना जाता है. काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी लय पकड़ी और 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. विराट ने अपनी पारी के दौरान कुल 7 चौके लगाए. उनकी इस पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया.

विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारत के सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ जीत से की थी और अब लीग स्टेज में भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को होगा. आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने क्या कहा?

---Advertisement---

विराट कोहली ने क्या कहा?

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो, क्वालीफिकेशन को पक्का करने के लिए इस महत्वपूर्ण मैच में इस तरह से बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है. एक ऐसे मैच में योगदान देना अच्छा महसूस होता है. रोहित के जल्दी आउट होने के बाद साझेदारी की जरूरत थी और मैंने स्ट्राइक रोटेट पर अधिक ध्यान केंद्रित किया. ज्यादा जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया.’

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- PAK vs IND: विराट कोहली ने मिट्टी में मिलाई आईआईटीयन बाबा की भविष्यवाणी, सोशल मीडिया पर BABA का बना मजाक

अय्यर-गिल की भी तारीफ की

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा काम स्पिनरों के खिलाफ बीच के ओवरों में बिना ज्यादा जोखिम लिए गेम को कंट्रोल करना था और अंत में श्रेयस ने तेज बल्लेबाजी की, वहीं मैंने भी कुछ बाउंड्री लगाई. इसने मुझे अपना नेचुरल गेम खेलने का मौका दिया.’ विराट ने गिल की बल्लेबाजी की भी तारीफ की.

विराट कोहली का क्रिकेट करियर

फॉर्मेटमैचरनऔसतस्ट्राइक रेटशतक
टेस्ट123923046.8555.5730
वनडे2991408558.2093.4151
टी20आई125418848.69137.041
प्रथम श्रेणी1561148548.0555.9537
लिस्ट ए3331552757.0893.4555
टी203991288641.43134.209

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: यूं ही नहीं कोई किंग कोहली बन जाता है… विराट की धांसू पारी से दहला पाकिस्तान, भूले नहीं भुलेंगे यह ‘शतक’ रिजवान

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

MI Harman
क्रिकेट

WPL 2025 Final: खिताब जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा?

WPL 2025 Final: मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. इस जीत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की.

View All Shorts