‘मेरा क्रिकेट मेंटल गेम का है…’, फिटनेस और फॉर्म पर सवाल उठाने वालों को विराट कोहली ने दिया करारा जवाब
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने बेहतरीन शतक जड़ हर किसी को अपनी फॉर्म दिखा दी है. टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद उनकी फिटनेस और फॉर्म पर हर किसी की नजर बनी हुई है. उन्होंने पोस्ट मैच में अपने आगे के करियर को लेकर बड़ी बातें कही हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
IND vs SA: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मैच में शतक जड़ आलोचकों के मुंह पर ताला लगाने का काम किया है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर लगातार 2 मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद उनकी फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. इसके बाद खेले दोनों ही मैच में उन्होंने टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली है. अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. इसके बाद उन्होंने पोस्ट मैच में बात करते हुए अपनी फिटनेस को लेकर बड़ी बात कही है.
"𝗔𝘄𝗮𝗿𝗲 & 𝗹𝗼𝗼𝗸𝗶𝗻𝗴 𝘁𝗼 𝗴𝗲𝘁 𝗯𝗲𝘁𝘁𝗲𝗿 𝗲𝘃𝗲𝗿𝘆 𝘀𝗶𝗻𝗴𝗹𝗲 𝗱𝗮𝘆"
Virat Kohli on the mental phase he is at at this point of time.#TeamIndia | #INDvSA | @imVkohli | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/j5Nl6ihXQN---Advertisement---— BCCI (@BCCI) December 1, 2025
मैच के बाद क्या बोले विराट कोहली?
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली से उनसे फिटनेस और तैयारियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “आपको पता ही है मैं तैयारियों पर ज्यादा भरोसा नहीं करता हूं. मेरा सारा खेल मेंटल गेम का रहता है. मुझे लगता है कि जब तक मैं मेंटली फिट महसूस करता हूं मैं खेल सकता हूं. मैं हर दिन फिजिकली बहुत मेहनत करता हूं. इसका क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है. ये मेरे जीने का तरीका है. मेरी मेंटल फिटनेस और शार्पनेस अभी है. जब आप खेल को सही से देख सकते हो, मैच में सही से रिएक्ट करते हो तब तक सब ठीक है. ऐसे में जब आपको स्टार्ट मिलेगा आप रन बना लेते हो. मैं जहां भी जाता हूं 120 फीसदी के साथ जाता हूं और ये बात हर किसी को पता भी है.”
फॉर्म पर खड़े हो रहे थे सवाल
विराट कोहली की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. हर किसी के मन में सवाल यही है कि क्या साल 2027 में होने वाले विश्व कप के लिए विराट कोहली टीम मैनेजमेंट की निगाह में हैं या नहीं? उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कोई सवाल खड़ा नहीं हो रहा है. इस बात को टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक भी मान चुके हैं. विराट कोहली 37 साल की उम्र में भी युवा खिलाड़ियों से ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं और वनडे में उनका फॉर्म उनको हर किसी से आगे रख रहा है.