Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली कमाल की लय में नजर आ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनकी फिटनेस और फॉर्म लाजवाब नजर आ रही है. वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों में उन्होंने लगातार शतक जड़ा और आलोचकों के मुंह पर ताला लगाने का काम किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम अब 84 शतक हो गए हैं. ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या वो सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के आंकड़े को पार कर पाएंगे. 100 शतकों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें 16 शतक और जड़ने होंगे.
इस राह में सबसे बड़ी बाधा ये है कि वो टीम इंडिया के लिए अब महज वनडे फॉर्मेट खेलते हैं, जो कि मौजूदा समय में सबसे कम खेला जाने वाला फॉर्मेट है. 100 शतकों का ये सपना अभी भी पूरा हो सकता है लेकिन उसके लिए विराट को अपनी फॉर्म और फिटनेस बरकरार रखनी होगी. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलेगी. इसके बाद साल 2026 में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर भी जाएगी और साल 2027 में विश्व के मुकाबले भी होंगे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…