Virat Kohli Ranji Trophy: 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलने उतरे विराट कोहली बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन उनके आने से टीम की किस्मत चमक गई. दिल्ली ने मैच के तीसरे दिन ही रेलवे को पारी और 19 रन से मात दी. टीम के कप्तान आयुष बदोनी, सुमित माथुर और शिवम शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन ने दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई.
इस मैच में रेलवे ने पहले पारी में 241 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 374 रन बनाए. इस तरह दिल्ली को 133 रनों की बढ़त मिली और रेलवे की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 114 रनों पर सिमट गई. हालांकि, विराट कोहली को दोबारा बैटिंग करने का मौका नहीं मिला. विराट पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे.
कोहली के आते ही बदली दिल्ली की किस्मत
दिल्ली को पिछले मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन रेलवे के खिलाफ मैच में विराट कोहली को टीम में शामिल करने के बाद दिल्ली ने शानदार जीत हासिल की. 30 जनवरी को शुरू हुए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रेलवे की पहली पारी में विकेटकीपर उपेंद्र यादव ने 95 रन और करन शर्मा ने 50 रन बनाए, जिससे टीम 241 रन तक पहुंच सकी. दिल्ली के गेंदबाजों में नवदीप सैनी और सुमित माथुर ने 3-3 विकेट लिए, जबकि सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल ने 2-2 विकेट झटके.
इसके जवाब में दिल्ली ने पहली पारी में 374 रन बनाए. कप्तान आयुष बदोनी ने शानदार 99 रन की पारी खेली, जबकि सुमित माथुर ने 86 रन का योगदान दिया. यश ढुल ने 32, विकेटकीपर प्रणव ने 39 और सनत सांगवान ने 30 रन बनाए. विराट कोहली सिर्फ 6 रन ही बना सके. इस तरह दिल्ली को पहली पारी में 133 रनों की बढ़त मिली.
DELHI WON…!!!! 👌
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 1, 2025
– Delhi defeated Railways by innings & 19 runs in the final round of Ranji Trophy 2024-25. pic.twitter.com/pOIbDVt8l7
THE MOMENTS DELHI WON THE MATCH BY AN INNINGS IN RANJI..!!!!
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 1, 2025
– A dominating Victory by Delhi. 🔥
pic.twitter.com/3GRjuPmq9y
सुमित माथुर बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
रेलवे की टीम दूसरी पारी में पूरी तरह लड़खड़ा गई और मात्र 114 रन पर ऑलआउट हो गई. दिल्ली के लिए शिवम शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा, नवदीप सैनी, सिद्धांत शर्मा, मनी ग्रेवाल और आयुष बदोनी ने 1-1 विकेट लिया. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सुमित माथुर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस जीत के साथ ही दिल्ली 21 अंकों के साथ अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. टीम ने खेले 7 मैचों में से 2 जीते और 2 हारे, जबकि तीन ड्रा रहे.
ये भी पढ़ें- ‘ये मेरा पहला प्यार है’, अंग्रेजों की धुनाई करने के बाद Hardik Pandya ने किसके लिए कही ये बात?