---Advertisement---

 
क्रिकेट

विराट कोहली फैंस के लिए खुशखबरी, विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे एक और मैच, तारीख आई सामने

Virat Kohli One More VHT Match: विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के शुरुआती दो मैचों में हिस्सा लिया. 15 साल बाद वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने और उन्होंने दो मैचों में 208 रन जड़ दिए. बताया जा रहा था कि कोहली सिर्फ दो मैच खेलेंगे लेकिन अब उन्होंने तीसरा मुकाबला खेलने के लिए भी हामी भर दी है.

Virat Kohli One More VHT Match
विराट कोहली फैंस के लिए खुशखबरी

Virat Kohli One More VHT Match: विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए नजर आए. उन्होंने मौजूदा सीजन में दिल्ली के लिए दो मैचों में हिस्सा लिया और 208 रन ठोक दिए. पहले खबर सामने आ रही थी कि कोहली सिर्फ दो ही मैच खेलेंगे और अब फैंस उन्हें सीधा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में देख पाएंगे. हालांकि, अब बताया जा रहा है कि विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी का एक मैच खेलने वाले हैं. इसकी ऑफिशियल तारीख भी सामने आ चुकी है.

एक और VHT मैच खेलेंगे विराट कोहली

विराट कोहली ने दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में धमाल मचाया. क्रिकबज को DDCA (दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन) के एक टॉप ऑफिशियल ने बताया कि विराट कोहली एक और विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलेंगे. उन्होंने कन्फर्म किया कि विराट 6 जनवरी 2026 को अलूर में रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली टीम का हिस्सा होंगे. विराट को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए देख फैंस बहुत खुश हुए और उन्होंने परफॉर्म भी कुछ उसी अंदाज में किया.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- IND-W vs SL-W: मंधाना-शेफाली के आगे श्रीलंका ने टेके घुटने, टीम इंडिया ने 30 रन से जीता चौथा T20I

---Advertisement---

रेलवे के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया से जुड़ेंगे कोहली

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी 2026 से होने वाली है. इस श्रृंखला की तैयारी के लिए टीम इंडिया बड़ौदा में 7 जनवरी को जमा होने वाली है. विराट 6 तारीख को रेलवे के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलने के बाद टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज विराट के लिए अहम रहने वाली है, क्योंकि इसके बाद वो सीधा IPL में खेलते हुए दिखाई देंगे.

विराट कोहली का पिछले कुछ मैचों में प्रदर्शन

विराट कोहली की पिछली 6 पारियां कमाल की रही है. नीचे उनके आखिरी कुछ मुकाबलों की लिस्ट है:

मैच रन तारीख जगह फॉर्मेट
दिल्ली vs गुजरात7726 दिसंबर 2025बेंगलुरुलिस्ट A
दिल्ली vs आंध्र प्रदेश 13124 दिसंबर 2025बेंगलुरुलिस्ट A
भारत vs दक्षिण अफ्रीका65*6 दिसंबर 2025विशाखापत्तनमवनडे
भारत vs दक्षिण अफ्रीका1023 दिसंबर 2025रायपुरवनडे
भारत vs दक्षिण अफ्रीका13530 नवंबर 2025रांचीवनडे
भारत vs ऑस्ट्रेलिया74*25 अक्टूबर 2025सिडनीवनडे

ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण सीरीज से बाहर


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.