Virat Kohli touched Mohammad Shami’s mother feet: टीम इंडिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने 252 रनों का लक्ष्य 6 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया और तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया.
सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच विराट कोहली का एक खास वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में किंग कोहली भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं.
कोहली ने शमी की मां के छुए पैर
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जब खिलाड़ियों को मंच पर बुलाकर सफेद जैकेट और मेडल दिए जा रहे थे, तब विराट कोहली और मोहम्मद शमी एक साथ खड़े थे, तभी वहां शमी की मां अंजुम आरा भी पहुंच गईं. कोहली ने उनको देखते हुए तुरंत उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस भावुक पल ने हर किसी का ध्यान खींचा. भले ही मुस्लिम परंपरा में पैर छूने का रिवाज न हो, लेकिन कोहली के इस सम्मानजनक भाव को देखकर शमी की मां ने भी उनकी पीठ पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया.
Such a sweet gesture🤗🤗#ViratKohli𓃵 touching the feet of #Shami’s mother
Shami kept nation FIRST,
gave his 100 % & played a big role in India’s winning #ChampionsTrophy2025 #IndiaWithShami#CongressKaBaapRohit pic.twitter.com/9hTwhtQgah---Advertisement---— PallaviCT (@pallavict) March 9, 2025
कोहली ने जीता फैंस दिल
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस दिल छू लेने वाले वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “यही वजह है कि हम विराट को क्यों इतना चाहते हैं. कोहली ने फोटो खिंचवाने से पहले शमी की मां के पैर छुए. जिन्हें एटीट्यूड के लिए जज किया जाता है, उनके अंदर इतनी विनम्रता और संस्कार हैं.”
This is our sanskar, this is our #India
— Tamal Saha (@Tamal0401) March 9, 2025
This is why we all love @imVkohli #ViratKohli𓃵 , showing respect by first touching the feet of Mohammed Shami’s mother before posing for a photo with her. The man who is always judged for his attitude, certainly has the value system in… pic.twitter.com/UscTqW8MrO
एक अन्य यूजर ने कहा, “यह बहुत खूबसूरत पल था. विराट कोहली ने शमी की मां के पैर छुए, यह दर्शाता है कि वह न केवल एक महान खिलाड़ी बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं.”
This is our culture, no matter how big a person becomes, he should keep his values alive in his life.
— Dinesh siyol (@dineshsiyoljat) March 10, 2025
Virat Kohli took blessings of Mohammad Shami's mother by touching her feet @imVkohli pic.twitter.com/DD6ssFT9Al

विराट कोहली ने जीत को बताया खास
हालांकि, विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनकी शानदार शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली गई अर्धशतकीय पारी बेहद अहम रही.
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा, “यह जीत वाकई खास है. ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे के बाद हमारी टीम वापसी करना चाहती थी और एक बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहती थी. चैंपियंस ट्रॉफी जीतना हमारे लिए अद्भुत अनुभव है.”
ये भी पढ़ें- ‘भाई, ये लोग हमारे रिटायरमेंट…’, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कोहली-रोहित की मजेदार बातचीत वायरल