भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का ब्रांड वैल्यू बहुत ज्यादा है. जिसके कारण ही बड़ी-बड़ी कंपनियां किंग कोहली के साथ जुड़ना चाहती है. इस बीच एक ऐसी रिपोर्ट आई, जिसने सभी भारतीय फैंस के बीच किंग कोहली का कद और ज्यादा बढ़ा दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक भारतीय कंपनी के लिए किंग कोहली ने प्यूमा जैसी इंटरनेशनल कंपनी को ना बोल दिया है.
PUMA wanted to retain Virat Kohli and offered him a deal worth 300cr for the next 8 years, but he didn't renew the contract. (TOI). pic.twitter.com/MxDfFowLe1
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 11, 2025
विराट कोहली ने ठुकराया 300 करोड़ का ऑफर
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फिलहाल विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. मिंट की एक खबर के अनुसार कोहली ने इंटरनेशनल कंपनी प्यूमा के साथ अपने 110 करोड़ की डील को खत्म कर दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की माने तो प्यूमा ने कोहली को 300 करोड़ रुपए में दोबारा 8 सालों की डील करने का ऑफर दिया था, लेकिन किंग कोहली ने इस ऑफर को मना कर दिया. हालांकि आईपीएल 2025 के दौरान वो प्यूमा के साथ जुड़े रहेंगे क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का भी जुड़ाव इस कंपनी के साथ है.
Virat Kohli ends his 110cr worth contract with Puma.
– He's set to join 'Agilitas' as an investor, focusing on expanding his One8 brand as a global sportswear identity. (Mint). pic.twitter.com/jlC0t7pZJe---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 10, 2025
ये भी पढ़ें: ‘धोनी को कप्तान बनाना बेकार…’, अब माही भी नहीं बदल सकते CSK की किस्मत, दिग्गज का हैरान करने देने वाला बयान
भारतीय कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं किंग कोहली
प्यूमा इंडिया के पूर्व एमडी अभिषेक गांगुली ने साल 2023 में एजिलिटास नाम की कंपनी खोली है. खबरों के अनुसार विराट कोहली अब इस कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं. जहां पर वो अपनी कंपनी One8 को भी इंटरनेशनल लेवल पर प्रमोट करना चाहते हैं. हालांकि इसके बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से किंग कोहली ने कुछ भी नहीं कहा है. कोहली फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को आईपीएल 2025 चैंपियन बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में बड़ा बदलाव कर सकती है ICC, गेंदबाजों की हो जाएगी चांदी!