कॉमेडी शो से विवादों में घिरे Ranveer Allahbadia को विराट कोहली ने किया अनफॉलो, सोशल मीडिया के दावों में कितनी सच्चाई?
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को अनफॉलो कर दिया है. इस बात में कितनी सच्चाई है जानने की कोशिश करते हैं. कॉमेडी शो में की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर उनके ऊपर लोगों का गुस्सा फूट रहा है और वो बुरी तरह से फंसते हुए दिख रहे हैं.
                                Ranveer Allahbadia Controversy: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के कॉमेडी शो में विवादित टिप्पणी कर बुरी तरह से फंस चुके हैं. मुंबई पुलिस ने उनके ऊपर केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है. सोशल मीडिया पर लोगों के उनके खिलाफ रिएक्शन नजर आ रहे हैं और हर कोई उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहा है. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने रणवीर इलाहाबादिया को बढ़ते विवाद के बीच इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इस खबर में कितनी सच्चाई है आइए जानने की कोशिश करते हैं.
कोहली ने किया रणवीर इलाहाबादिया को अनफॉलो
विराट कोहली रणवीर इलाहाबादिया को इंस्टाग्राम पर पहले फॉलो करते थे लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि कोहली ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इससे जुड़े स्क्रीन शॉट साझा कर रहे हैं. हालांकि अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि कोहली ने इस विवाद के बाद उनको अनफॉलो किया है या पहले ही कर चुके थे.
Ranveer ka Virat Kohli podcast pe lane ka sapna aab sapna hi reh jayega, Virat Kohli Now Unfollowed Ranveer Allahabadia.#ViratKohli𓃵 #virat #ViratKohli
— Desi_Nazi 🙋♂️. (@SumanSaura54962) February 12, 2025
Ranveer Allahbadia once said that he's such a huge fanboy of Virat Kohli that if Virat comes on his podcast he will never do his podcast again.
Today Virat unfollowed Ranveer on social media over a trivial matter. What does that say about Virat?---Advertisement---— Sanket (@sankulyaa) February 12, 2025
Virat unfollowed Ranveer Allahbadia, bhai vo banda latak jayega 😭😭
— Viral Template For U (@viralTemplate4U) February 13, 2025
India's Got Latent | Storm#Beerbiceps #ashishchanchlani
Samay Raina | #indiasgotlatent#ApoorvaMukhija #RanveerAllahbadia pic.twitter.com/OmRfZVHfYl
Virat ne bhi unfollow kar diya ranveer allahbadia ko 😭 pic.twitter.com/Vwxy4SytY9
— Sony_Tark (KEJRIWAL JUSTICE ARC) (@sony_tark_) February 12, 2025
क्या है इलाहाबादिया का पूरा विवाद?
रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में जज के तौर पर शामिल हुए थे. इस शो के दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट के माता पिता को लेकर अभद्र सवाल पूछे. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लोगों के अंदर गुस्सा दिखाई दिया. मामला इतना बढ़ गया कि मुंबई पुलिस को इस मामले में दखल देना पड़ा.
रणवीर ने मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने सभी लोगों से वीडियो जारी कर माफी मांगी. समय रैना की तरफ से शो के सभी वीडियो यूट्यूब से डिलीट कर दिए गए हैं. ‘ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ की तरफ से समय रैना के शो और रणवीर इलाहाबादिया पर बैन लगाने और उनके ऊपर कानूनी एक्शन भी लेने को कहा है.
ये भी पढ़िए- ‘मेरा तरीका थोड़ा अलग है’, RCB के कप्तान बनने के बाद रजत पाटीदार ने भरी हुंकार