---Advertisement---

क्रिकेट

Virat Kohli: संन्यास के बाद क्या करेंगे विराट कोहली? खुद कर दिया खुलासा

Virat Kohli: टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली की फैन फॉलोइंग बड़ी संख्या में है. कोहली ने जब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था, तब कई फैंस के दिल टूट गए थे. फैंस उन्हें हमेशा मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं.

Virat Kohli RCB

टीम इंडिया के विराट कोहली संन्यास के बाद क्या करेंगे? इस सवाल का जवाब हर क्रिकेट फैन जानना चाहता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली के संन्यास की खबरें तेज हो गई थीं, लेकिन दोनों दिग्गजों ने सन्यास की बात से इनकार कर दिया. अब विराट कोहली ने खुद से बताया है कि अगर वो संन्यास लेते हैं तो आगे क्या करेंगे.

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताने के बाद विराट कोहली आईपीएल की तैयारी में जुट गए हैं. वो 15 मार्च को अपनी टीम आरसीबी से जुड़ गए हैं. अब अगले दो महीने तक वो क्रिकेट के इस लीग में बल्ले से तबाही मचाएंगे.

---Advertisement---

विराट ने बताया फ्यूचर प्लान

आईपीएल से पहले विराट कोहली ने अपना फ्यूचल प्लान बताते हुए कहा, टवास्तव में मुझे नहीं पता कि संन्यास के बाद मैं क्या करूंगा. हाल ही में मैंने एक साथी खिलाड़ी से यही सवाल पूछा था और मुझे भी यही जवाब मिला था. हां, लेकिन मुझे बहुत यात्रा करनी पड़ सकती है.’

---Advertisement---

प्रेमानंद महाराज से मिले थे विराट कोहली

विराट कोहली के इस बयान से माना जा रहा है कि वो संन्यास के बाद ट्रैवल ज्यादा करेंगे. हालांकि विराट कोहली को पत्नी अनुष्का के साथ पहले भी कई धार्मिक जगहों पर घुमते हुए देखा गया है. ऑस्ट्रेलिया से आने के बाद कोहली ने वृंदावन की यात्रा की थी. इस दौरान वो प्रेमानंद जी महराज से भी मिलने के लिए गए थे.

कैसा रहा है विराट कोहली का क्रिकेट करियर

विराट कोहली का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 123 मैच खेले हैं, जिसमें 210 इनिंग्स में 9230 रन बनाए हैं. उनका औसत 46.85 है और स्ट्राइक रेट 55.58 है, जिसमें 31 अर्धशतक और 7 शतक शामिल हैं. वनडे में उन्होंने 302 मैचों में 290 इनिंग्स खेलकर 14181 रन बनाए हैं, जिनका औसत 57.88 और स्ट्राइक रेट 93.35 है. उनके नाम 74 अर्धशतक और 51 शतक हैं. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 125 मैचों में 117 इनिंग्स खेली हैं और 4188 रन बनाए हैं, उनका औसत 48.7 और स्ट्राइक रेट 137.05 है, जिसमें 38 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है.

ये भी पढ़ें:- संन्यास तोड़कर T20I फॉर्मेट खेलेंगे विराट कोहली? दिग्गज ने खुद दिया ये जवाब

विराट कोहली का आईपीएल करियर

आईपीएल में भी उन्होंने 252 मैचों में 244 इनिंग्स खेली हैं और 8004 रन बनाए हैं, उनका औसत 38.67 और स्ट्राइक रेट 131.98 है, जिसमें 55 अर्धशतक और 8 शतक हैं. अब एक बार फिर से विराट कोहली आईपीएल के नए सीजन के लिए तैयार हैं.

विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर

फॉर्मेटमैचरनस्ट्राइक रेटएवरेज
टेस्ट123923055.5846.85
वनडे3021418193.3557.88
टी201254188137.0548.7

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: बुमराह-संजू समेत यह 5 खिलाड़ी वापसी के लिए तैयार, बस इस चीज का है इंतजार

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Karun Nair
क्रिकेट

8 साल बाद Team India में लौटने को तैयार ये खिलाड़ी, IPL 2025 ने बदली किस्मत

IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद करुण नायर को 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिल सकता है. नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है.

View All Shorts