विराट का जुनून, रोहित की स्थिरता और खुद का अंदाज़, कप्तान शुभमन का ‘सीक्रेट’ आउट!
इंग्लैंड में 20 जून से टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है. रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तानी से संन्यास के बाद अब यह जिम्मेदारी युवा स्टार शुभमन गिल के कंधों पर है. जिनकी कप्तानी और अंदाज़ को लेकर बड़ा सीक्रेट बाहर आ गया है. पढ़ें पूरी खबर …

सिर्फ 24 साल की उम्र और टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनना, शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही आगामी टेस्ट सीरीज़ करियर में बड़ा मौका लेकर आई है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि शुभमन ने इससे पहले टीम इंडिया के लिए सिर्फ टी20 फॉर्मेट में कप्तानी की है, वो भी महज़ एक सीरीज़ के लिए. लिहाज़ा कप्तान की ज़िम्मेदारी उठाने को लेकर शुभमन की सोच और तैयारी को हर कोई देखना चाहता है.
बटलर को दिखी विराट-रोहित की झलक
एक तरफ इंग्लैंड में शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर हर कोई एक्साइटेड है. तो वहीं आईपीएल की गुजरात टाइटंस टीम में शुभमन की कप्तानी में खेल चुके इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जोस बटलर ने शुभमन की कप्तानी की जमकर तारीफ की है. बटलर ने कहा है कि उन्हें गिल की कप्तानी में रोहित और विराट की कप्तानी का मिलाजुला अक्स दिखा है. बटलर ने कहा कि, ‘जब शुभमन बोलते हैं तो शांत और संतुलित रहते हैं, लेकिन मैदान पर उनमें जुनून और लड़ाकूपन है. वह विराट कोहली और रोहित शर्मा का बेहतरीन मेल लगते हैं.’
"He'll be a mix of Kohli and Rohit"
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 17, 2025
🔗 https://t.co/1raWsgnDGx pic.twitter.com/7tnDz29DDE
‘गिल अपने जैसे कप्तान होंगे’
गिल की सोच को लेकर बटलर ने बताया कि वह बल्लेबाज़ी के दौरान पूरी तरह सिर्फ बैटिंग पर ध्यान देते हैं और कप्तानी को अलग से संभालते हैं. उनके मुताबिक गिल की ये परिपक्वता भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर टीम में संतुलन पैदा करेगी. बटलर ने आगे कहा, ‘कोहली बेहद एग्रेसिव थे, टीम को बदलने वाले लीडर थे. वहीं रोहित शांति से चीजें संभालते थे. शुभमन ने दोनों से काफी कुछ सीखा है, लेकिन वो किसी की कॉपी नहीं हैं. वह अपने तरीके से टीम को लीड करेंगे, जो उन्हें खास बनाता है.’
किंग के बाद अब प्रिंस की बारी
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में 20 जून से शुरू होना है. सीरीज़ से पहले बटलर ने मज़ाकिया लेकिन दिलचस्प अंदाज़ में कहा, ‘कोहली को किंग कहा जाता है, और शुभमन को अब ‘प्रिंस’ … यह कहानी लोगों को खूब पसंद आती है. विराट और सचिन जैसे दिग्गजों के बाद यह जिम्मेदारी मिलना बेहद बड़ा मौका है. मैं मानता हूं कि गिल इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं.’
ये भी पढ़ें:- T20 इंटरनेशनल में पहली बार हुआ ऐसा, एक मैच में तीन-तीन सुपर ओवर के बाद निकला नतीजा