---Advertisement---

क्रिकेट

‘धोनी के बाद रोहित…’ वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान

Virender Sehwag on Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले 9 महीनों में दो ICC खिताब अपने नाम किए. रोहित ने पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को जीत दिलाई. इसी के साथ रोहित शर्मा, एमएस धोनी के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा […]

Rohit Sharma
Rohit Sharma

Virender Sehwag on Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले 9 महीनों में दो ICC खिताब अपने नाम किए. रोहित ने पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को जीत दिलाई. इसी के साथ रोहित शर्मा, एमएस धोनी के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं.

इसी बीच भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सहवाग का कहना है कि हम रोहित अक्सर कम आंकते हैं, लेकिन उन्होंने खुद को क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में भी शामिल कर लिया है.

---Advertisement---

सहवाग ने की रोहित की तारीफ

क्रिकबज से बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “हम अक्सर रोहित की कप्तानी को कम आंकते हैं, लेकिन इन दो बड़ी ट्रॉफियों के बाद उन्होंने खुद को साबित कर दिया है. वह एमएस धोनी के बाद सबसे ज्यादा ICC खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं.”

सहवाग ने आगे कहा, “रोहित ने जिस तरह से अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, टीम को संभाला और हर मुश्किल मौके पर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया, वह काबिले तारीफ है. उनकी कम्युनिकेशन स्किल भी बेहद शानदार है, जो उन्हें एक बेहतरीन कप्तान बनाती है.”

---Advertisement---

‘रोहित अपने बारे में कम सोचते हैं’ – सहवाग

सहवाग ने बताया कि रोहित शर्मा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह टीम के हर खिलाड़ी को सुरक्षित महसूस कराते हैं. रोहित अपने बारे में कम और टीम के बारे में ज्यादा सोचते हैं. उन्होंने कहा, “अगर कोई खिलाड़ी असुरक्षित महसूस करेगा, तो वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगा. लेकिन रोहित ऐसा नहीं होने देते. वह सबको साथ लेकर चलते हैं और यही एक बेहतरीन कप्तान और लीडर की पहचान होती है.”

फाइनल में खेली थी धमाकेदार पारी

सिर्फ कप्तानी ही नहीं, बल्कि रोहित की आक्रामक बल्लेबाजी ने भी टीम इंडिया को मजबूती दी है. खासतौर पर पावरप्ले में उनका धांसू अंदाज टीम के लिए गेमचेंजर साबित हुआ. फाइनल में भी उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रन की मैच विनिंग पारी खेली, जिसमें 3 शानदार छक्के भी शामिल थे. इस शानदार पारी के लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी चुना गया.

संन्यास की अटकलों पर रोहित ने लगाया ब्रेक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें तेज थीं. लेकिन ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने साफ कर दिया कि फिलहाल वह वनडे से रिटायरमेंट नहीं ले रहे और आगे भी खेलते रहेंगे. ऐसे में संभावना है कि रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं.

बता दें कि, T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब रोहित का पूरा फोकस टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर है.

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नए मिशन के लिए तैयार गौतम गंभीर, इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हो रहा खास प्लान!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts