---Advertisement---

क्रिकेट

‘उसके जाने का टाइम आ गया है…’ रोहित शर्मा को लेकर सहवाग ने दिया चौंकाने वाला बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि रोहित शर्मा का अब जाने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि रोहित की खराब बैटिंग उनके करियर को नुकसान पहुंचा रही.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

Virendar Sehwag on Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी अब तक कुछ खास नहीं रही है. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान इस सीजन में अब तक खेले 6 मैचों में सिर्फ 82 रन ही बना पाए हैं. हालांकि, SRH के खिलाफ उन्होंने 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए, लेकिन बड़ी पारी खेलने में असफल रहे.

मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा फिलहाल खराब दौर से गुजर रहे हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित के फॉर्म पर तंज कसते हुए कहा कि अब उसके जाने का समय आ गया है. सहवाग का कहना है कि रोहित की मौजूदा बैटिंग उनके नाम और करियर को नुकसान पहुंचा रही है.

---Advertisement---

‘अब उसके जाने का टाइम आ गया’ – सहवाग

क्रिकबज से बातचीत में सहवाग ने कहा, “अगर आप रोहित का पिछले 10 साल का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने सिर्फ एक बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसका मतलब है कि वो खुद को कभी 500-700 रन बनाने का टारगेट ही नहीं देते. अगर वो सोचें, तो बना सकते हैं. जब वह भारतीय कप्तान बने तो उन्होंने कहा कि वह ऐसा खिलाड़ी बनना चाहते हैं जो पावर प्ले का फायदा उठाना चाहता हो और मौकों का फायदा उठाना चाहता हो, इसलिए वह अकेले ही सारे त्याग करना चाहते थे.”

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन वह इस बात पर विचार नहीं कर रहे हैं कि दिन के अंत में, जब वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं तो जो आपकी विरासत होती है जो चोटिल हो रही होती है. अब उनके जाने का समय है तो उन्हें कुछ ऐसा कर के जाना चाहिए जो लोग सालों तक याद रखें. ना कि ऐसे खेलें कि लोग पूछें, कि भाई इन्हें टीम से क्यों नहीं हटाया जा रहा?”

---Advertisement---

सहवाग ने रोहित को दी खास सलाह

सहवाग ने आगे कहा कि रोहित बार-बार बैक ऑफ लेंथ गेंद पर पुल शॉट खेलते हैं और आउट हो जाते हैं. “10 गेंदें एक्स्ट्रा लें, लेकिन कम से कम खेलें और खुद को मौका दें. वह कई बार बैक ऑफ द लेंथ गेंदों पर पुल शॉट खेलने पर आउट हो जाता है. कम से कम एक बार तो सोचें कि आज पुल शॉट नहीं खेलना है, लेकिन उन्हें समझाए कौन?”

सहवाग ने कहा, “हमारे टाइम पर सचिन, द्रविड़, गांगुली जैसे सीनियर गाइड करते थे कि सिंपल क्रिकेट खेलो. रोहित को भी अब ऐसी ही कोई सीनियर सलाह चाहिए.”

ये भी पढ़ें- IPL 2025: MI की जीत से इन 3 टीमों पर मंडराया खतरा, प्लेऑफ की रेस से हो सकते हैं बाहर

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 GT vs DC Live Score: गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, देखें प्लेइंग 11

Apr 19, 2025
IPL 2025 GT vs DC Live Score
  • 15:11 (IST) 19 Apr 2025

    दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर

  • 15:10 (IST) 19 Apr 2025

    गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट प्लयेर

  • 15:09 (IST) 19 Apr 2025

    किस टीम का पलड़ा है भारी?

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

PBKS vs RCB Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेलें दांव, कप्तान और उपकप्तान के लिए ये 2 प्लेयर्स हैं परफेक्ट

आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला रविवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुल्लांपुर में खेला जाएगा. यहां जानिए मैच की बेस्ट ड्रीम टीम और किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान.

View All Shorts