Virender Sehwag Picks IPL 2025 Team of the Tournament: भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का ऐलान किया है. उन्होंने क्रिकेट एक्सपर्ट मनोज तिवारी के साथ मिलकर बेस्ट टीम चुनी है. इन दोनों दिग्गजों ने क्रिकबज पर 18वें सीजन की बेस्ट टीम का ऐलान किया. सहवाग ने अपनी टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह दी है और कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर को चुना है.
ओपनिंग जोड़ी- साई सुदर्शन और विराट कोहली
सहवाग ने ओपनिंग के लिए साई सुदर्शन और विराट कोहली पर भरोसा जताया है. उनकी टीम में निकोलस पूरन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन जैसे दिग्गजों को मिडिल ऑर्डर में रखा है.
VIRENDER SEHWAG & MANOJ TIWARI PICKS "TEAM OF THE TOURNAMENT" IN IPL 2025: (Cricbuzz).
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 6, 2025
– Kohli, Sudharsan, Pooran, Shreyas (C), Surya, Klaseen, Hazelwood, Krishna, Noor, Bumrah, Kuldeep.
Impact player – Jitesh Sharma. pic.twitter.com/0IZ0BnKKvi
इन 2 स्टार्स को नहीं दी जगह
वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बेस्ट टीम में राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल और जीटी के कप्तान शुभमन गिल को इस टीम में जगह नहीं है. गिल ने इस सीजन 15 मैच में 650 रन बनाए तो वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 14 मैच में 559 रन बनाने में सफलता हासिल की थी.
1. साई सुदर्शन– पूरे सीजन बढ़िया खेला. सबसे ज्यादा 759 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 6 फिफ्टी शामिल हैं. 54.21 का औसत और 156.17 का स्ट्राइक रेट रहा.
2. विराट कोहली- आरसीबी को खिताब दिलाने में अहम रोल. इस सीजन के 15 मैचों में 54.75 की औसत और 144.71 के स्ट्राइक रेट से 657 रन बनाए.
3. निकोलस पूरन- लखनऊ टीम के लिए तूफानी पारियां खेलीं. इस सीजन के 14 मैचों में 43.67 की औसत और 196.25 के स्ट्राइक रेट से 524 रन बनाए हैं.
4. श्रेयस अय्यर (कप्तान)- पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए फाइनल में पहुंचाया. 17 मैचों में 50.33 की औसत और 175.07 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए हैं.
5. सूर्यकुमार यादव- मुंबई के लिए टॉप रन स्कोरर रहे. उन्होंने 16 मैचों में 65.18 की औसत और 167.91 के स्ट्राइक रेट से 717 रन बनाए हैं.
6. हेनरिक क्लासेन- सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने 13 मैचों में 172.69 के स्ट्राइक रेट और 44.27 की औसत से 487 रन बनाए हैं. क्लासेन तूफानी पारी के दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं. सीजन के आखिरी मैच में उन्होंने केकेआर के खिलाफ तूफानी शतक लगाया था.
7. जोश हेजलवुड- आरसीबी को फाइनल जिताने में अहम रोल अदा किया. 12 मैचों में 8.77 की बढ़िया इकॉनी से 22 शिकार किए.
8. प्रसिद्ध कृष्णा- जीटी के इस बॉलर ने इस सीजन सबसे ज्यादा 25 विकेट निकाले. उन्होंने 15 मैचों में 8.27 की इकॉनमी और 19.52 की एवरेज से विकेट निकाले हैं.
9. नूर अहमद- चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं. पूरे सीजन बढ़िया रंग में दिखे. 14 मैचों में उनके नाम 24 शिकार हैं. नूर ने 8.16 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.
10. जसप्रीत बुमराह- मुंबई के लिए इस खिलाड़ी ने 12 मैचों में 18 शिकार किए. बुमराह ने इस सीजन सबसे कम रन खर्च किए. उन्होंने मात्र 6.67 की इकॉनी से रन दिए हैं.
11. कुलदीप यादव- दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव ने इस सीजन भी बढ़िया प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 मैचों में 7.07 की इकॉनमी से 14 शिकार किए. हालांकि टीम प्लेऑफ में एंट्री नहीं कर सकी.
इम्पैक्ट प्लेयर- वीरेंद्र सहवाग ने इस खिलाड़ी को यूज इम्पैक्ट के तौर पर किया है. जितेश शर्मा ने आरसीबी के लिए खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया. 15 मैचों में उन्होंने 176.35 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं. 15 मैचों में उनका औसत 37.29 का रहा है.
वीरेंद्र सहवाग ने चुनी आईपीएल 2025 की बेस्ट टीम
साई सुदर्शन, विराट कोहली, निकोलस पूरन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, जोश हेजलवुड, प्रसिद्ध कृष्णा, नूर अहमद, जसप्रीत बुमराह , कुलदीप यादव, जितेश शर्मा
ये भी पढ़ें: IND vs ENG सीरीज का बदलने वाला है नाम, इन 2 दिग्गजों को मिलेगा बड़ा सम्मान