Virat Kohli IND vs PAK: दुबई में किंग कोहली के नाम का डंका जमकर बजा। कोहली की विराट पारी के बूते टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को चारों खाने चित कर डाला। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली इस तरह से फॉर्म में वापसी करेंगे इसकी उम्मीद शायद पाकिस्तानी खेमे को बिल्कुल भी नहीं रही होगी। वही पुराना अंदाज और वही लाजवाब शॉट्स विराट के बल्ले से निकले।
पाकिस्तान का दूसरा होम ग्राउंड कहे जाने वाले दुबई के मैदान पर कोहली के नाम के जयकारे लगे। विराट ने भी अपने फैन्स को मायूस नहीं किया और एक ऐसी पारी खेली, जिसको सालों-साल याद रखा जाएगा। अपने जमाने में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए मशहूर रहे वीरेंद्र सहवाग भी कोहली की धांसू पारी के मुरीद हो गए।
वीरू हुए कोहली की शतकीय पारी के कायल
पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली। 42 ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाने के साथ ही विराट ने अपना शतक और टीम इंडिया की जीत दोनों पर मुहर लगाई। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रनों के लिए बुरी तरह से जूझ रहे किंग कोहली पाकिस्तान के खिलाफ आत्मविश्वास से भरे नजर आए।
Virender Sehwag's Instagram story for Virat Kohli. 🇮🇳 pic.twitter.com/TgPrpu02VA
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 24, 2025
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने अपनी शतकीय पारी के दौरान सात बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। कोहली की धांसू पारी को देख वीरेंद्र सहवाग भी खुद को इस अनुभवी बल्लेबाज की तारीफ करने से नहीं रोक सके। वीरू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “विराट कोहली की यह पारी बहुत ज्यादा स्पेशल थी।”
दुबई में द कोहली स्पेशल शो
रोहित शर्मा के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की नैया को पार लगाने का जिम्मा उठाया। कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी जमाई। गिल के पवेलियन लौटने के बाद विराट ने श्रेयस अय्यर संग मिलकर मोर्चा संभाला। अय्यर और कोहली ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप निभाई।
अय्यर ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंदों पर 56 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि, इन सबके बीच विराट एक छोर संभालाकर खड़े रहे। कोहली ने पहले एक-एक रन लेकर अपनी पारी को आगे बढ़ाया और खराब गेंदों को सही नसीहत दी। अंत में विराट के बल्ले से कुछ दमदार शॉट्स देखने को मिले। भारत के अनुभवी बल्लेबाज के आगे पाकिस्तान का मजबूत बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया।