जब कोच ग्रेग चैपल से खुलेआम भिड़ गए थे सहवाग, इस बात से ‘दुखा था दिल’, बल्ले से दिया था करारा जवाब
Virendra Sehwag: पूर्व भारतीय धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ग्रेग चैपल के साथ विवाद पर खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कोच ने उन्हें टीम से निकालने की धमकी दी थी, जिसका उन्होंने बल्ले से मुंहतोड़ जवाब दिया था.

Virendra Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. सहवाग ने अपने करियर में बड़े-बड़े गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं और भारत को कई महत्वपूर्ण मैचों में जीत दिलाई है. सहवाग ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
उन्होंने एक किस्सा सुनाया है जब उनका टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल के साथ लड़ाई हो गई थी और उनका दिल बहुत दुखा था. विवाद इतना बढ़ गया था कि कोच ने उन्हें टीम से बाहर निकालने की धमकी भी दे डाली थी. जिसके बाद सहवाग ने अपने बल्ले से चैपल को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
जब सहवाग और चैपल में हुई थी लड़ाई
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल 2005 से 2007 के बीच भारतीय टीम के हेड कोच रहे थे और इस दौरान कई खिलाड़ियों के साथ उनके विवाद सामने आए थे. अब सहवाग ने चैपल के साथ हुए एक विवाद का खुलासा किया है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी एक बार चैपल से गहमा गहमी हो गई थी, जिसके बाद चैपल ने उन्हें टीम से निकालने की धमकी भी दे दी थी.
सहवाग ने कहा, “ग्रेग चैपल के शब्दों ने एक बार मुझे बहुत दुख पहुंचाया था. मैं थोड़े मुश्किल दौर से गुजर रहा था. एक दिन प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने मुझसे कहा, ‘अगर तुम अपने पैर नहीं हिलाओगे, तो रन नहीं बना पाओगे.’ मैंने जवाब दिया, ‘ग्रेग, मैंने 50 से ज्यादा की औसत से 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं.’ लेकिन उन्होंने कहा, ‘कोई बात नहीं.’ हमारे बीच तीखी बहस हुई. फिर राहुल द्रविड़ आए और हम दोनों को अलग किया.”
Question – Have you ever been hurt by someone's words?
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 23, 2025
Virender Sehwag – "Yes, Greg Chappell’s words once hurt me. I was going through a little rough patch. He said to me, ‘If you don’t move your feet, you won’t score runs.’ I replied, ‘Greg, I’ve scored over 6000 runs with an… pic.twitter.com/L2WyNgbVRY
सहवाग ने धमकी पर दिया था मुंहतोड़ जवाब
सहवाग ने आगे बताया कि, “बाद में, जब मैं बल्लेबाजी करने जा रहा था, तो ग्रेग ने कहा, ‘आपको रन बनाने होंगे, वरना मैं तुम्हें ड्रॉप कर दूंगा.’ दूसरे सेशन के अंत तक, मैंने 184 रन बना लिए थे. इसके बाद, मैंने राहुल द्रविड़ से कहा, ‘अपने कोच से कहो कि मेरे पास न आए.”
सहवाग का शानदार क्रिकेट करियर
46 साल के वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए अपने करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेले. सहवाग के नाम टेस्ट में 8586 रन, वनडे में 8273 रन और टी20 में 394 रन हैं. उन्होंने टेस्ट में 6 बार दोहरा शतक लगाने का कारनाम किया है. इसके अलावा, उन्होंने टेस्ट में 23 शतक जड़े हैं. वहीं, उन्होंने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंद में ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी, जो टेस्ट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक है.
वहीं, वनडे में उन्हेंने 15 शतक और एक दोहरा शतक भी ठोका है. बता दें कि, सहवाग इंटरनेशनल क्रिकेट में 100, 200, और तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. आज तक कोई भी बल्लेबाज ये कमाल नहीं कर पाया है.