Vitality Blast 2025: विटैलिटी ब्लास्ट में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में यॉर्कशायर ने लीसेस्टरशायर को 106 रन से करारी शिकस्त दी. इस मैच में यॉर्कशायर के कप्तान डेविड मलान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया और जीत की नींव रखी. मलान ने इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया.
डेविड मलान ने पूरे किए 10 हजार टी20 रन
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यॉर्कशायर ने 213 रन बनाए, जिसमें डेविड मलान का योगदान सबसे अहम रहा. उन्होंने 48 गेंदों पर ताबड़तोड़ 88 रन ठोके, जिसमें 8 चौके और 5 लंबे छक्के शामिल थे. इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन भी पूरे कर लिए. वो इंग्लैंड के पांचवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 में यह आंकड़ा पार किया है. उनसे पहले जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, जेम्स विंस और जेसन रॉय यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
टी20 में डेविड मलान के आंकड़े
डेविड मलान ने अब तक 365 टी20 मुकाबलों में 10086 रन बना लिए हैं. उनके नाम 5 शतक और 69 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 117 रन है. इतना ही नहीं, गेंदबाजी में भी वह योगदान दे चुके हैं और 23 विकेट चटका चुके हैं.
मलान के साथ लक्सटन ने भी खेली अहम पारी
डेविड मलान के साथ-साथ विल लक्सटन ने भी 62 रनों की अहम पारी खेली, जिससे यॉर्कशायर मजबूत स्कोर खड़ा कर सका. वहीं गेंदबाजीमें लीसेस्टरशायर के लोगन वान बीक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर में 47 रन भी लुटाए.
107 रन पर ढेर हुई लीसेस्टरशायर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लीसेस्टरशायर की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई. टीम सिर्फ 107 रनों पर ऑलआउट हो गई. लोगन वान बीक ने 26 रन बनाकर सबसे ज्यादा स्कोर किया, जबकि ऋषि पटेल 12 रन ही बना सके. यॉर्कशायर की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. डेविड मलान की कप्तानी पारी और यॉर्कशायर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत टीम ने लीसेस्टरशायर को 106 रनों से करारी मात दी.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: परेशानी में टीम इंडिया, प्रैक्टिस में Rishabh Pant हुए इंजर्ड, पहले टेस्ट से बाहर?