---Advertisement---

 
क्रिकेट

BCCI को ‘अपने’ ने ही लगा दिया चूना, चुपके से गायब कर दिया लाखों का माल, ऐसे हुआ खुलासा

BCCI: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई ऑफिस से 6.5 लाख रुपये की आईपीएल जर्सी चुराने के आरोप में सिक्योरिटी मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में गार्ड को चोरी करते देखा गया.

BCCI
BCCI

IPL Jersey Stolen: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ऑफिस में चोरी का मामला सामने आया है. बीसीसीआई को एक शख्स ने लाखों का चूना लगा दिया है. उसने लगभग 6.52 लाख रुपये की 261 आईपीएल जर्सी चोरी कर बाजार में बेच दीं. बोर्ड को इस चोरी का पता तब चला, जब इंटरनल ऑडिट हुआ. इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो ऑफिस का सिक्योरिटी मैनेजर है.

सिक्योरिटी मैनेजर ही निकला चोर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI के ऑफिस में चोरी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि ऑफिस का सिक्योरिटी मैनेजर ही है. सिक्योरिटी मैनेजर का नाम फारूक असलम खान है, जो मीरा रोड का रहने वाला है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. कथित तौर पर असलम खान ने चर्चगेट के वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई के ऑफिस से एक स्टोररूम से IPL जर्सियों का एक पूरा कार्टन चुरा ले गया.

---Advertisement---

मुंबई पुलिस के मुताबिक, प्रत्येक जर्सी की कीमत लगभग 2500 रुपये थी और चोरी हुए सामान की कुल कीमत 6.5 लाख रुपये है. 44 साल के असलम खान के खिलाफ भारतीय न्यास संहिता (BNS) की धारा 306 के तहत FIR दर्ज की गई है. चोरी की घटना 13 जून को हुई थी और इसकी शिकातक 17 जुलाई को की गई.

CCTV से हुआ खुलासा

इस महीने की शुरुआत में जब BCCI के अधिकारियों ने जर्सी के स्टॉक का ऑडिट किया, तो उन्हें कुछ गड़बड़ियां दिखीं. इसके बाद जब CCTV फुटेज चेक किया गया तो सामने आया कि फारूक असलम खान 13 जून को स्टोररूम से एक बड़ा कार्डबोर्ड बॉक्स लेकर जा रहा था, जिससे तुरंत संदेह पैदा हुआ.

इसके बाद 17 जुलाई को मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में फारूक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. जांच में पता चला कि उसने वो जर्सियां चुराकर हरियाणा के एक ऑनलाइन डीलर को बेच दी थीं. फारूक ने डीलर से कहा था कि BCCI ऑफिस में रिनोवेशन चल रहा है, इसलिए ‘स्टॉक क्लीयरेंस सेल’ में जर्सियां सस्ते में बेची जा रही हैं.

जुए की लत में उड़ा दिए सारे पैसे

जांच के दौरान डीलर ने भी पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि जर्सियां चोरी की हैं. अब तक चुराई गई 261 में से सिर्फ 50 जर्सियां ही बरामद हुई हैं. पूछताछ के दौरान फारूक ने कबूला कि उसने सारी कमाई ऑनलाइन जुए में उड़ा दी. पुलिस अब उसके बैंक रिकॉर्ड चेक कर रही है ताकि ये बता कन्फर्म हो सके.

यह अभी साफ नहीं है कि ये जर्सियां फैंस के लिए थीं या IPL प्लेयर्स के ऑफिशियल यूज के लिए थीं. हरियाणा वाले डीलर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. फिलहाल फारूक खान जमानत पर बाहर है. वहीं, बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारीक बयान नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें- WCL 2025: IND vs PAK सेमीफाइनल से पहले आयोजकों को बड़ा झटका, लिया गया ये फैसला

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.