---Advertisement---

 
क्रिकेट

991 विकेट लेने के बाद भी संन्यास लेने पर मजबूर हुए थे जेम्स एंडरसन? खुद दिया चौंकाने वाला बयान

James Anderson: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने खुलासा किया है कि उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया. एंडरसन ने बताया कि जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था, तब उनके दिमाग में रिटायरमेंट के बारे में सोच भी नहीं रहे थे.

James Anderson
James Anderson

James Anderson on his retirement: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जुलाई 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन उन्होंने हाल ही में अपने रिटायरमेंट को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. संन्यास के 10 महीने बाद 42 साल के एंडरसन ने बताया कि जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कहा था, तब असल में वो रिटायरमेंट के बारे में सोच भी नहीं रहे थे. उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने नहीं, बल्कि टीम मैनेजमेंट ने लिया था.

संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं था – एंडरसन

द इंडिपेंडेंट से बातचीत में एंडरसन ने साफ कहा कि क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला उनके हाथ में नहीं था. उन्होंने खुलासा किया कि टीम मैनेजमेंट द्वारा लिया गया यह फैसला काफी दुखद था, लेकिन उनके पास कोई और विकल्प नहीं था. उन्होंने कहा, “ मै अभी भी थोड़ा उलझन में हूं. यह उन चीजों में से एक है जो मेरे हाथ में नहीं था. टीम ने मुझे हटाने का फैसला किया और वो भी तब जब मैं पूरी तैयारी के साथ अगले 6, 12 या 18 महीने तक टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार था.”

---Advertisement---

उन्होंने आगे ये भी कहा कि उस वक्त रिटायरमेंट उनके दिमाग में बिल्कुल भी नहीं था. उन्होंने कहा, “मेरे दिमाग में रिटायरमेंट के बारे में कहीं भी नहीं था. मुझे लगा कि मेरे अंदर अभी भी खेलने, कड़ी मेहनत करने, ट्रेनिंग लेने और कौशल दिखाने की इच्छा और भूख है.”

मैकुलम ने दिया था संन्यास का सुझाव

मई 2024 में, रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने ही एंडरसन से कहा था कि अब उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, मैकुलम ने एंडरसन से एक गोल्फ टूर के दौरान बात की और उन्हें समझाया कि अब टीम को भविष्य की ओर देखना है. इसके बाद ही एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला.

एंडरसन का शानदार टेस्ट करियर

एंडरसन ने 21 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला. उन्होंने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 186 टेस्ट मैच खेले, जो किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा दूसरा सबसे ज्यादा है. इस दौरान उन्होंने कुल 704 विकेट अपने नाम किए और टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उनके नाम 32 बार चार या पांच विकेट और 3 बार दस विकेट लेने का कारनामा है.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 PBKS vs RCB: क्वालीफायर 1 में बारिश हुई तो किसकी होगी फाइनल में एंट्री, जानें क्या कहता है नियम?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.