IPL में नहीं दिया था दूसरा मौका, अब अमरिकी लीग में मचा रहा तहलका, जानिये कौन है ये 23 साल का क्रिकेटर
Mitchell Owen: मेजर क्रिकेट लीग 2025 में ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी मिचेल ओवन अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. 23 साल के ये वहीं खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में दूसरा मौका नहीं मिला था. पढ़ें पूरी खबर..

MLC 2025, Mitchell Owen: अमेरिका में इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है, जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ी धूम मचा रहे हैं. इसी टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी ने अपनी आतिशी पारी से सभी को चौंका दिया है और 24 घंटे के भीतर एक नहीं दो बार अपनी टीम को जीत दिला दी. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उस खिलाड़ी का नाम मिचेल ओवन है. आईपीएल 2025 में ओवन को एक मैच में मौका मिला, उसके बाद वो पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठे रह गए.
IPL में नहीं मिला मौका, अब यहां दिखाया जलवा
आईपीएल 2025 के दौरान पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौरे पर मिचेल ओवन को टीम में जगह मिली थी. टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक मैच में मौका दिया. हालांकि, वह उस मौके को नहीं बना पाए और खाता खोले बिना ही आउट हो गए. इसके बाद फिर दूसरी बार उन्हें मौका नहीं मिला.
अमेरिका में मचाया धमाल
आईपीएल खत्म होने के बाद ये खिलाड़ी वापस अपने घर गया और फिर दूसरी टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी. इस समय मिचेल ओवन अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. 23 जून को इस खिलाड़ी ने वॉशिंगटन फ्रीडम की ओर से खेलते हुए टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ 52 गेंदों में 89 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के निकले. उनकी इस पारी के दम पर वॉशिंगटन फ्रीडम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इससे एक दिन पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस न्यू यॉर्क के खिलाफ 60 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
मिचेल ओवन का क्रिकेट करियर
मिचेल ओवन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम नहीं रखा है. ओवन ने अब तक 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 23 इनिंग में 558 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 17 लिस्ट ए मैचों में 326 रन बनाए हैं. जबकि, 41 टी20 मुकाबलों में उनके बल्ले से 892 रन निकले हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 19 विकेट भी चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें:- 3 डबल सेंचुरी और अनगिनत रिकॉर्ड, Rohit Sharma ने आज ही के दिन रखा था ODI क्रिकेट में कदम