क्रिकेट को बचाना है तो भारत-पाकिस्तान के बीच हो टेस्ट मैच, वसीम अकरम ने क्यों कही इतनी बड़ी बात?
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच कराने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि अगर क्रिकेट को बचाना है तो दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट हो. पढ़ें पूरी खबर..

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में अब ज्यादा दिन का समय नहीं बचा हुआ है. क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के 14 सितंबर को दुबई में होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. अगर फाइनल तक दोनों टीमें पहुंचती है तो 14 दनों के भीतर दोनों टीमे तीन बार आमने-सामने आ सकती हैं. अब इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
भारत-पाकिस्तान का मैच होगा रोमांचक
वसीम अकरम ने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान के सभी मुकाबले हमेशा की तरह रोमांचक होंगे. लेकिन मैं चाहता हूं कि दोनों देशों के खिलाड़ी और फैंस अनुशासन बनाए रखें.’ उन्होंने यह भी कहा कि देशभक्ति दोनों देशों में है, लेकिन उसे सही तरीके से दिखाना चाहिए. अकरम ने कहा, ‘अगर भारतीय अपने देश को सपोर्ट करते हैं, तो पाकिस्तानी फैंस भी अपनी टीम के लिए वैसा ही करते हैं, यही खेल भावना है.’
दबाव में बेहतर खेलने वाली टीम जीतेगी- वसीम अकरम
वसीम अकरम ने दोनों देशों के बीच मैच को लेकर कहा, मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत को पहले मुकाबले में फेवरेट माना जा सकता है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मुकाबलों में वही टीम जीतती है जो दबाव को बेहतर तरीके से संभालती है.
फिर कब दिखेगा टेस्ट क्रिकेट में भारत-पाक मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार 2013 में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. इसके बाद से दोनों टीमें सिर्फ विश्व कप या एशिया कप जैसे मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में ही भिड़ती आई हैं. हालांकि, वसीम अकरम की दिली इच्छा है कि दोनों देश एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने हों.
क्रिकेट प्रेमियों के लिए होगा ऐतिहासिक मौका
वसीम अकरम ने कहा, ‘यह एशिया कप दुनियाभर के फैंस के लिए एक ट्रीट होगा. लेकिन मेरी दिली तमन्ना है कि भारत और पाकिस्तान फिर से टेस्ट सीरीज खेलें. बहुत वक्त हो गया है और यह दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक मौका होगा.’