बाबर आजम को टीम में लाओ! Asia Cup 2025 से पहले वसीम अकरम ने कर दी बड़ी मांग
Babar Azam: बाबर आजम पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. वहीं, एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम चाहते हैं कि बाबर को टीम में वापस लाना चाहिए.
Wasim Akram on Babar Azam: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. यूएई में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में एशिया की 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेगी. वहीं, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. 2026 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम मानना है कि बाबर आजम को टी20 टीम से बाहर रखना सही फैसला नहीं है. उनका कहना है कि टीम को ऐसे सीनियर खिलाड़ी की जरूरत है जो दबाव में भी मैच संभाल सके. इसलिए बाबर की पाकिस्तान की टी20 टीम में वापसी होनी चाहिए.
बाबर आजम को टी20 टीम में वापस लाओ
बाबर आजम पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2024 में खेला था, जब मोहम्मद रिजवान कप्तान थे. उस दौरान बाबर का स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं रहा और रन भी नहीं बन पा रहे थे, जिससे उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. अब जब एशिया कप आने वाला है, तो पाकिस्तान टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन की तलाश में है.
ऐसे में वसीम अकरम ने पीसीबी से अपील की है कि बाबर को टीम में दोबारा शामिल किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके पास अधिकार होता, तो वे यह फैसला जरूर लेते. अकरम ने जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “अगर मेरे पास अधिकार होता, तो मैं बाबर आजम को एशिया कप टीम में जरूर शामिल करता. एशिया कप और फिर विश्व कप करीब आ रहे हैं और हमें एक सीनियर बल्लेबाज की जरूरत है.”
Wasim akram 🗣 "If I had the authority, I would definitely include Babar Azam in T20 team we need him when we're chasing 140-60 against big team, Babar still has a lot of cricket left in him and can achieve much for Pakistan' (Cricket Pakistan) pic.twitter.com/wVgaXgsuHT
— junaiz (@dhillow_) August 7, 2025
‘बाबर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक’
वसीम अकरम ने आगे कहा कि बाबर आजम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. वह परिस्थिति के अनुसार अपने खेल को ढाल लेते हैं. उन्होंने पहले भी ऐसा किया है और भविष्य में भी ऐसा कर सकते हैं. वह पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ करने में सक्षम हैं और हम सभी को उनका समर्थन करना चाहिए.
उन्होंने कहा, “फैंस को याद होगा कि जब उन्होंने 2019 में समरसेट का प्रतिनिधित्व किया था, तो उन्होंने लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. उनमें परिस्थिति के अनुसार अपनी बल्लेबाजी को ढालने की क्षमता है.”
बाबर में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी
अकरम ने आगे कहा, “बाबर में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है और वह पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. हम सभी को उसका समर्थन करना चाहिए. तीसरा नंबर उसके लिए आदर्श है, लेकिन यह स्थिति पर निर्भर करेगा. अगर अधिक ओवर बचे हैं, तो कोई और भी पहले बल्लेबाजी के लिए आ सकता है.” बता दें कि, एशिया कप 2025 में पाकिस्तान अपना अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ओमान के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 14 सितंबर भारत से मुकाबला होगा.