इंग्लैंड को 8वें नंबर पर रखना… वसीम जाफर ने उड़ाया अंग्रेजों का मजाक, माइकल वॉन की यूं ली फिरकी
Wasim Jaffer-Michael Vaughan: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड की टीम आईसीसी की ताजा रैंकिंग में 8वें नंबर पर पहुंच गई है. इसपर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने जमकर मजे लिए हैं.

Wasim Jaffer-Michael Vaughan: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हाल इन दिनों बेहद खराब चल रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों बुरी तरह से फ्लॉप रही.
वहीं, इस शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड की टीम आईसीसी की ताजा रैंकिंग में 8वें नंबर पर लुढ़क गई, जिसका पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जामकर ने जमकर मजाक उड़ाया. उन्होंने इसमें इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइकल वॉन को भी लपेटा और उनके मजे लिए.
वसीम जाफर ने इंग्लैंड टीम का उड़ाया मजाक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद ICC की ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम 3051 अंकों और 87 रेटिंग के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गई है. जिसके बाद वसीम जाफर ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर वनडे रैंकिंग की एक तस्वीर शेयर करते हुए इंग्लैंड की दयनीय स्थिति का मजाक उड़ाया.
जाफर ने कैप्शन में लिखा कि “इंग्लैंड को 8वें नंबर पर रखना… निश्चित रूप से क्रिकेट की भावना के खिलाफ है और आईसीसी को इस पर गौर करना चाहिए.” इसके साथ ही उन्होंने माइकल वॉन को टैग भी किया. बता दें कि, जाफर और वॉन दोनों अक्सर एक-दूसरे का मजाक उड़ते रहते हैं. इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन पर जाफर वॉन से मजे लेते हुए दिखाई देते हैं, तो वॉन टीम इंडिया की खिल्ली उड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
England at No. 8… surely against the spirit of cricket. ICC should look into this. @MichaelVaughan pic.twitter.com/txSFOtJnh0
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 3, 2025
साउथ अफ्रीका के सामने पस्त हुई इंग्लैंड की टीम
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया. लीड्स में खेले गए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम महज 131 रन पर ऑलआउट हो गई. एक समय इंग्लिश टीम 102/3 के स्कोर पर थी, लेकिन टीम ने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 29 रन पर ताश की पत्तों की तरह बिखर गई. इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.
साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए, जबकि वियान मुल्डर ने 3 विकेट लिए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम के लिए एडम मार्करम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के भी जड़े. टीम ने सिर्फ 20.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और इंग्लैंड पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.