ना पोंटिंग, ना रोहित, साउथ अफ्रीकी स्टार ने चुनी वनडे की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11, धोनी को बनाया कप्तान
साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी वेन पार्नेल ने वनडे की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी है लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस टीम में ना तो रोहित शर्मा को जगह मिली है और ना ही रिकी पोंटिंग को. टीम का कप्तान धोनी को बनाया गया है. यहां देखिए पूरी प्लेइंग 11

ODI All time best playing XI: साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी वेन पार्नेल ने वनडे क्रिकेट में अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी है. इस टीम ने उन्होंने 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी साथ ही एमएस धोनी की टीम का कप्तान बनाया है. इस टीम में रोहित शर्मा और रिकी पोंटिंग जैसे वनडे के दिग्गज खिलाड़ियों को उन्होंने शामिल नहीं किया है जो कि हैरानी की बात है. उनकी इस टीम में 2 साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी शामिल है. इसी के साथ उन्होंने 3 पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में जगह दी है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या टीम चुनी है.
कौन करेगा टीम के लिए ओपनिंग?
पार्नेल ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक भारतीय तो वहीं एक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को चुना है. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के स्टार हाशिम अमला उनकी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किए गए हैं. इसके बाद नंबर 3 के लिए भी भारतीय बल्लेबाज को चुना गया है. उन्होंने विराट कोहली को इस पोजीशन के लिए सबसे बेहतर माना है.
WAYNE PARNELL PICKS HIS ALL-TIME ODI 11. [CricTracker]
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 14, 2025
Sachin, Amla, Kohli, AB De Villiers, Hussey, Afridi, Dhoni (C), Wasim Akram, Lee, Muralitharan, Waqar Younis. pic.twitter.com/5I3Q4C6T3E
धोनी करेंगे टीम की अगुवाई
भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले कप्तान एमएस धोनी को पार्नेल ने भी वनडे में अपनी टीम की कप्तानी के लिए चुना है. जाहिर सी बात है लिमिटिड ओवर क्रिकेट के सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले वो दुनिया के इकलौते कप्तान हैं तो ये जगह उनकी ही बनती थी. इसी के साथ मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए एबी डिविलियर्स, माइक हसी, पाकिस्तान के शाहिद अफ्रीदी और धोनी हैं.
पाक और ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी
इस टीम में पाकिस्तान के 2 तेज गेंदबाज हैं तो वहीं एक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को पार्नेल ने जगह दी है. वसीम अकरम, वकार यूनुस और ब्रेट ली की तिकड़ी किसी भी बल्लेबाज क्रम को खत्म करने का काम कर सकती है. इनके आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों ने घुटने टेके हैं. इसी के साथ स्पिन का जिम्मा श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन को दिया है.
पारनेल की ऑल टाइम वनडे प्लेइंग 11- सचिन तेंदुलकर, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, माइक हसी, शाहिद अफ्रीदी, एम एस धोनी, वसीम अकरम, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन और वकार यूनुस