---Advertisement---

 
क्रिकेट

ना पोंटिंग, ना रोहित, साउथ अफ्रीकी स्टार ने चुनी वनडे की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11, धोनी को बनाया कप्तान

साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी वेन पार्नेल ने वनडे की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी है लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस टीम में ना तो रोहित शर्मा को जगह मिली है और ना ही रिकी पोंटिंग को. टीम का कप्तान धोनी को बनाया गया है. यहां देखिए पूरी प्लेइंग 11

WAYNE PARNELL
WAYNE PARNELL

ODI All time best playing XI: साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी वेन पार्नेल ने वनडे क्रिकेट में अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी है. इस टीम ने उन्होंने 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी साथ ही एमएस धोनी की टीम का कप्तान बनाया है. इस टीम में रोहित शर्मा और रिकी पोंटिंग जैसे वनडे के दिग्गज खिलाड़ियों को उन्होंने शामिल नहीं किया है जो कि हैरानी की बात है. उनकी इस टीम में 2 साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी शामिल है. इसी के साथ उन्होंने 3 पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में जगह दी है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या टीम चुनी है. 

कौन करेगा टीम के लिए ओपनिंग?

पार्नेल ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक भारतीय तो वहीं एक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को चुना है. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के स्टार हाशिम अमला उनकी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किए गए हैं. इसके बाद नंबर 3 के लिए भी भारतीय बल्लेबाज को चुना गया है. उन्होंने विराट कोहली को इस पोजीशन के लिए सबसे बेहतर माना है.

---Advertisement---

धोनी करेंगे टीम की अगुवाई

भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले कप्तान एमएस धोनी को पार्नेल ने भी वनडे में अपनी टीम की कप्तानी के लिए चुना है. जाहिर सी बात है लिमिटिड ओवर क्रिकेट के सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले वो दुनिया के इकलौते कप्तान हैं तो ये जगह उनकी ही बनती थी. इसी के साथ मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए एबी डिविलियर्स, माइक हसी, पाकिस्तान के शाहिद अफ्रीदी और धोनी हैं. 

---Advertisement---

पाक और ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी

इस टीम में पाकिस्तान के 2 तेज गेंदबाज हैं तो वहीं एक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को पार्नेल ने जगह दी है. वसीम अकरम, वकार यूनुस और ब्रेट ली की तिकड़ी किसी भी बल्लेबाज क्रम को खत्म करने का काम कर सकती है. इनके आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों ने घुटने टेके हैं. इसी के साथ स्पिन का जिम्मा श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन को दिया है.

पारनेल की ऑल टाइम वनडे प्लेइंग 11- सचिन तेंदुलकर, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, माइक हसी, शाहिद अफ्रीदी, एम एस धोनी, वसीम अकरम, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन और वकार यूनुस

ये भी पढ़िए- जोस बटलर ने टी20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास, बाबर आजम को पीछे छोड़ एलीट लिस्ट में हुए शामिल

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.