WBBL Final: हॉबर्ट हरिकेंस ने खत्म किया खिताबी सूखा, फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स को 8 विकेट से रौंदा
WBBL Final 2025: फाइनल मैच में हॉबर्ट हरिकेंस की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. विमेंस बिग बैश लीग के इतिहास में पहली बार हरिकेंस की टीम ने टाइटल जीता है. फाइनल का ये मुकाबला एकतरफा रहा और लिजेल ली ने शानदार अर्धशतक जड़ टीम को जीत दिलाई.
WBBL Final: विमेंस बिग बैश लीग 2025 के फाइनल में हॉबर्ट हरिकेंस ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 8 विकेट से हरा दिया है. विमेंस बिग बैश लीग के 11 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब हॉबर्ट हरिकेंस खिताब जीतने में कामयाब हो पाई है. इससे पहले हॉबर्ट हरिकेंस की मेंस टीम ने भी खिताब अपने नाम किया था. फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. हरिकेंस को इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई और टीम ने महज 15 ओवरों में ही जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया.
HOBART'S HEROES 💜
The @HurricanesBBL have won their first WBBL title in #WBBL11 🏆 pic.twitter.com/3zVGaoqfDD---Advertisement---— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) December 13, 2025
लिजेल ली ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
हॉबर्ट हरिकेंस की टीम इस मैच में शुरुआत से ही आगे नजर आई. लक्ष्य का पीछा करने उतरे टीम के सलामी बल्लेबाज लिजेल ली और डेनिएल वायट-हॉज ने कमाल की शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की. साथी बल्लेबाज के आउट होने के बाद भी लिजेल का बल्ला खामोश नहीं हुआ. उन्होंने मैच में 44 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 175 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसके अलावा नैट साइवर-ब्रंट ने कमाल ने मैच में 27 गेंदों में 35 रन बनाए.
नहीं चले पर्थ स्कॉर्चर्स के बल्लेबाज
फाइनल के इस मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स के बल्लेबाजों ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है. पूरे 20 ओवरों तक बल्लेबाजी करने के बाद भी टीम के 5 विकेट बचे हुए थे लेकिन इसके बाद भी टीम महज 137 रन ही बना पाई. स्कोर इतना कम ही था कि टीम के गेंदबाज विपक्षी टीम पर कभी भी दबाव नहीं बना पाए. बेथ मूनी और कप्तान सोफी डिवाइन ने रन तो बनाए लेकिन बहुत ही धीमी गति से. इनके अलावा कोई और गेंदबाज रंग में नजर नहीं आया. हॉबर्ट हरिकेंस के लिए लिंसे स्मिथ ने 2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 8 रन देकर 2 विकेट चटकाए.