---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: AB de Villiers का फिर आया ‘जलजला’, 18 चौके 11 छक्के ठोक गेंदबाजों का बना दिया ‘भूत’

AB de Villiers: WCL 2025 में खेलने उतरे साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने साबित कर दिया कि उम्र भले ही आगे बढ़ जाए, लेकिन क्लास कभी पुराना नहीं होता. 40 की उम्र पार कर चुके एबी डिविलियर्स ने 46 गेंदों पर 123 रन की तूफानी पारी खेलकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी.

AB
AB

AB de Villiers: 41 साल की उम्र तक क्रिकेटर अमूमन रिटायर हो जाते हैं. उनकी फिटनेस और खेल में भी कमी आती है, लेकिन साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के साथ ऐसा नहीं है. ये खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड चैंपियन ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में बल्ले से तबाही मचा रहा है. 27 जुलाई 2025 के दिन वो इस सीजन का 12वां मुकाबले खेलने उतरे, जो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच चल रहा है. क्रीज पर आते ही एबी ने चौके-छक्कों की बारिश की और तूफानी शतक ठोक ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स के होश डाले.

लीड्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने 39 बॉल पर शतक पूरा किया और 46 गेंदों पर 123 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के बरसाए. मैदान के चारों तरफ एबी ने शॉट खेलकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वो ही असली मिस्टर 360 डिग्री हैं. इस पारी में पुराने एबी की पूरी झलक दिखी. रिवर्स स्वीप, कवर ड्राइव, स्कूप शॉट्स और मैदान के हर कोने में गेंद उड़ती हुई. विरोधी टीम के गेंदबाज सिर्फ दर्शक बनकर रह गए और फैंस एक बार फिर उनकी जीनियस बैटिंग देख झूमते नजर आए.

---Advertisement---

4 मैचों में 2 शतक के दम पर कुल 305 रन

इस सीजन में अब तक उन्होंने टीम के लिए 3 मैच खेले और 305 रन ठोक सभी को हैरान कर दिया. पिछले 2 मैचों में उनके नाम बैक टू बैक शतक है. पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी जमाई थी और अब ऑस्ट्रेलिया को अपना शिकार बनाकर शतक ठोक डाला. वो इस सीजन में 19 छक्के और 33 चौके लगा चुके हैं.

---Advertisement---

इंग्लैंड के खिलाफ ठोके थे 116 रन, उड़ाए थे 15 चौके 7 छक्के

इस सीजन के 8वें मुकाबले में भी एबी डिविलियर्स ने तूफानी शतक ठोका था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच 51 गेंदों पर 116 रन बनाए थे, जिसमें 15 चौके और 7 छक्के शामिल थे. डिविलिर्स ने उस मैच में 37 गेंदों पर शतक जड़ा था. इंग्लिश के बॉलर्स पर वो कहर बनकर टूट थे. साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने वो मैच 10 विकेट से जीता था. इंग्लैंड के 153 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एबी ने तबाही मचाई थी और अफ्रीका को महज 12.2 ओवरों में जीत दिला दी थी.

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: Shubman Gill ने बनाया एक और महारिकॉर्ड, वो कर दिया, जो विराट-सचिन भी नहीं कर पाए थे

इधर दुल्हन जैसी दिखीं धनश्री, उधर इंग्लैंड में युजवेंद्र चहल को मिला बड़ा ‘सरप्राइज’, शेयर किया ये खास VIDEO

HISTORY

Written By

Bhoopendra

Updated By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.