---Advertisement---

 
क्रिकेट

WCL 2025: धवन-यूसुफ की तूफानी पारी गई बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया चैंपियंस को 4 विकेट से रौंदा

WCL 2025 में शनिवार को इंडिया चैंपियंस को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था, लेकिन गेंदबाजी कमजोर साबित हुई. अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारत को अपने आगामी मैच हर हाल में जीतने होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

India Champions

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में इंडिया चैंपियंस की उम्मीदों को एक और झटका लगा है. शनिवार (26 जुलाई) को इंडिया चैंपियंस को अपने तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैलम फर्ग्यूसन ने नाबाद 70 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. लगातार दो हार के बाद इंडिया की टीम अंकतालिका में निचले पायदान पर पहुंच गई है और अब टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अगला मुकाबला भारत के लिए करो या मरो जैसा होगा.

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से दो महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए हैं और अब उसके कुल 5 अंक हो गए हैं, जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. पाकिस्तान की टीम 5 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर फिसल गई है, जबकि साउथ अफ्रीका 6 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है. भारत की लगातार दो हार से उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदों पर बड़ा संकट मंडरा रहा है.

---Advertisement---

धवन और यूसुफ की तूफानी बल्लेबाजी

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया चैंपियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए. भारत चैंपियंस की ओर से ओपनर शिखर धवन ने बेहतरीन पारी खेली, जिन्होंने नाबाद 91 रन बनाए. धवन ने 60 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि, वह शतक से चूक गए. धवन के अलावा यूसुफ पठान ने भी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 52 रन की तेज तर्रार पारी खेली. इसके साथ ही रॉबिन उथप्पा ने भी तेज 21 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए. हालांकि, टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके.

---Advertisement---

ओपनर अंबाती रायुडू खाता खोले बिना आउट हो गए, जबकि कप्तान युवराज सिंह केवल 3 रन ही बना सके. सुरेश रैना ने 11 गेंदों में 11 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेनियल क्रिस्टियन सबसे सफल रहे, जिन्होंने 2 विकेट झटके. कप्तान ब्रेट ली और डार्शी शॉर्ट को एक-एक सफलता मिली.

फर्ग्यूसन की पारी ने पलटा मैच

204 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर में कैलम फर्ग्यूसन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख पलट दिया. फर्ग्यूसन ने सिर्फ 38 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. वह अंत तक क्रीज पर डटे रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. डेनियल क्रिस्टियन ने उनका साथ निभाया और 39 रन बनाए. इसके अलावा क्रिस लीन ने 25 रन, डार्शी शॉर्ट ने 20 रन, बेन कटिंग ने 15 रन, और रॉब क्विनी 16 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें:- Sai Sudharsan ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, करियर के शुरुआती 2 मैचों में ही लगा बड़ा झटका


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.