---Advertisement---

 
क्रिकेट

WCL 2025: IND vs PAK सेमीफाइनल से पहले आयोजकों को बड़ा झटका, लिया गया ये फैसला

WCL 2025: WCL 2025 में भले ही भारत-पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, लेकिन यह मैच पूरा हो पाएगा, इस बात की संभावना बेहद कम है, पहले लीग स्टेज में इन दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच रद्द हुआ था और अब यही हाल सेमीफाइनल का भी हो सकता है. जानिए क्यों...

India vs Pakistan Semi Fina
India vs Pakistan Semi Fina

WCL 2025: इन दिनों इंग्लैंड में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 चर्चा में है. वजह है भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला सेमीफाइनल. जैसे ही ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं तो लीग के आयोजकों को बड़ा झटका लगा है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस सेमीफाइनल मुकाबले से पहले एक बड़े स्पॉन्सर्स ने लीग को ठेंगा दिखा दिया है. भारत-पाकिस्तान मैच से ईजमाई ट्रिप हट गया है. उसने साफ कर दिया कि ‘आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते.’ ईजमाई ट्रिप का यह फैसला पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर है.

WCL 2025 में पहले 3 मैच हारने वाली इंडिया चैंपियंस ने अहम मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी है. वहीं पाकिस्तान की टीम 5 में से एक भी मैच नहीं हारी और नंबर 1 पर है. इन दोनों टीमों के बीच 31 जुलाई को पहला सेमीफाइनल होना है. इस मुकाबल से पहले ईजमाई ट्रिप के को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने ऐलान किया कि ईजमाई ट्रिप WCL 2025 के भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले से हट गया है.

---Advertisement---

निशांत पिट्टी ने एक पोस्ट में में कहा कि आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते. हम भारत के साथ खड़े हैं और उन्होंने ऐसे किसी भी आयोजन की आलोचना की जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाने का प्रयास करता हो. मुकाबले से हटने का फैसला फैंस की भावनाओं को देखते हुए लिया गया है.फैंस ने अपनी बात रखी और हम उनके भावनाओं की कद्र करते हैं.

---Advertisement---

निशांत पिट्टी ने पोस्ट में क्या-क्या लिखा?

ईजमाई ट्रिप के को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा ‘हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं. आपने पूरे देश का गौरवान्वित किया. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल कोई साधारण मैच नहीं है, आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते. ईजमाईट्रिप भारत के साथ खड़ा है. हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाने का प्रयास करता हो. कुछ चीजें खेल से भी बड़ी होती हैं. देश पहले, व्यापार बाद में, हमेशा’.

भारत-पाकिस्तान का मैच हो चुका है रद्द

यहां आपको ये जानना भी जरूरी है कि WCL 2025 में 20 जुलाई को लीग स्टेज में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला तय था, लेकिन इंडिया चैंपियंस के कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से साफ मना किया था. जिसके बाद मैच रद्द कर दिया गया था. उस वक्त WCL के आयोजकों ने भारतीय फैंस के माफी भी मांगी थी. अब देखना होगा कि 31 जुलाई को होने वाले इस सेमीफाइनल मैच को लेकर क्या फैसला किया जाता है. 

ये भी पढ़ें: WCL 2025: सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान का बहिष्कार करेगी टीम इंडिया? जानें मुकाबला रद्द होने पर क्या होगा

WCL 2025: सिर्फ एक जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, अब इस दिन पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.