PAK vs SA, WCL 2025 Final Live Streaming: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी, शनिवार 2 अगस्त को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. ये खिताबी भिडंत बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है, तो वहीं पाकिस्तान को फाइनल में एंट्री भारत के वॉकओवर के कारण मिला है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों पाकिस्तान के साथ मैच में खेलने से इनकार कर दिया.
इसके बाद आयोजकों को मैच रद्द करना पड़ा और पाकिस्तान को फाइनल का टिकट मिल गया. वहीं, साउथ अफ्रीका ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई. अब दोनों टीमें खिताबी मकाबले के लिए आमने सामने होंगी, जहां जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है. तो चलिए जानते हैं आप पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका WCL फाइनल कब और कहां देख सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.