WCL 2025: PAK के खिलाफ नहीं खेलना चाहते हैं हरभजन सिंह, मैच से ठीक पहले सामने आई ये रिपोर्ट
WCL 2025: पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियंनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में भारत की टीम 20 जुलाई को आमने-सामने होगी. भारतीय फैंस इस मुकाबले का विरोध कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि इस महामुकाबले से ठीक पहले हरभजन सिंह समेत तीन भारतीय ने मैच से अपना नाम वापस ले लिया है.

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में 20 जुलाई (रविवार) को भारत चैंपियंस का मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस से होना है. इस महामुकाबले का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला क्रिकेट मैच होगा. लेकिन इस मुकाबले से एक दिन पहले एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह इस मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्होंने इस मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है.
हरभजन सिंह ने वापस लिया नाम
हरभजन सिंह के पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने को लेकर रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि सार्वजनिक आलोचना का सामना करने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियंशिप ऑफ लीजेंड्स खेल से अपना नाम वापस ले लिया है. कई रिपोर्टों से पता चला है कि पहलगाम हमले के बाद देश के बीच राजनीतिक रिश्तों में आई खटास को देखते हुए भी उन्होंने यह फैसला लिया है. हरभजन सिंह के अलावा इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया है.
भारतीय खिलाड़ियों का हो रहा विरोध
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का शेड्यूल आने के बाद से क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर लगातार भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होने वाली है. पाकिस्तान टीम का हिस्सा शाहिद अफरीदी भी हैं, जिन्होंने भारत-पाक तनाव के बीच जहर उगलने का काम किया था. क्रिकेट फैंस का ऐसा मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच नहीं खेलना चाहिए.
WCL 2025 में इंडिया चैंपियंस की टीम
शिखर धवन, गुरकीरत सिंह, युवराज सिंह (कप्तान), सुरेश रैना, इरफान पठान, युसूफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, अंबाती रायडू (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, पवन नेगी, पीयूष चावला, हरभजन सिंह, सिद्धार्थ कॉल, विनय कुमार, वरुण आरोन.
ये भी पढ़ें:- ENGW vs INDW 2nd ODI: प्रतीका रावल ने बेहद सिंपल गेंद पर गंवा दिया विकेट, Video देख फैंस भी हैरान