---Advertisement---

 
क्रिकेट

WCL 2025: IND vs PAK मैच रद्द होने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल, जानें अन्य टीमों की स्थिति

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट्स के पॉइंट्स टेबल में इस समय पाकिस्तान की टीम टॉप पर बनी हुई है. वहीं टीम इंडिया ने अब तक अपने अभियान की शुरुआत नहीं की है लेकिन उसने पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है. आइए जानते हैं कौन सी टीम कितने नंबर पर है...

WCL Points Table

WCL 2025 Points Table: इंग्लैंड की मेजबानी में इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट खेला जा रहा है. 20 जुलाई (रविवार) को इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला होना था, लेकिन भारतीय फैंस के भारी विरोध और इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों के खेलने से इनकार करने के बाद आयोजकों ने इस मैच को रद्द कर दिया. मुकाबला रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया है. ऐसे में इंडिया चैंपियंस ने बिना कोई मैच खेले पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है. टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें खेल रही हैं. आइए जानते हैं चार मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में किस टीम की क्या स्थिति है.

पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में टॉप पर

पाकिस्तान चैंपियंस की टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ की थी, जिसमें उसने करीबी मुकाबले में 5 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ था, जो रद्द हो गया. ऐसे में पाकिस्तान के इस समय 3 अंक है.

---Advertisement---

पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल

डब्ल्यूसीएल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीम है. उसने अब तक एक मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे जीत मिली है और उसके दो अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया अब तक एक मैच खेले हैं लेकिन ये मुकाबला रद्द होने के कारण उसके पास एक अंक हैं. इंडिया चैंपियंस चौथे स्थान पर है. मेजबान इंग्लैंड चैंपियंस की टीम पांचवें स्थान पर है. उसके एक पॉइंट्स हैं. उसे पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द हो गया था. वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम इस पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. उसने अभी तक एक मैच खेले हैं, जिसमें बॉल आउट से नतीजा तय हुआ था और साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी थी.

---Advertisement---

WCL 2025 पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
पाकिस्तान21013+0.25
साउथ अफ्रीका11002+0.091
ऑस्ट्रेलिया100110.00
इंडिया100110.00
इंग्लैंड20111+0.25
वेस्टइंडीज10100-0.091

ये भी पढ़ें:- England vs India: टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का ‘पहाड़’, स्टार ऑलराउंडर पूरी सीरीज से बाहर

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.