WCL 2025: IND vs PAK सेमीफाइनल होगा या नहीं? टीम इंडिया ने बना लिया ये मूड, जानिए बड़ा अपडेट
WCL 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड लीजेंड चैंपियनशिप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला कैंसल होता नजर आ रहा है. इस मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. आइए जानते हैं.

WCL 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ सालों में बॉर्डर पर तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसका सीधा असर क्रिकेट के मैदान पर भी नजर आ रहा है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले को लेकर बवाल मचा हुआ. पहले भारत चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन 20 जुलाई को होने वाला था लेकिन शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह समेत 6 भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते मैच नहीं हो पाया था.
🚨 INDIAN PLAYERS SET TO BOYCOTT THE WCL SEMI-FINAL AGAINST PAKISTAN 🚨 [Sports Today]
– The Match might be Called off. pic.twitter.com/ajN9Z3TxDQ---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 30, 2025
सेमीफाइनल मुकाबला भी होगा कैंसल
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेला लेकिन बाकी सभी टीमों के खिलाफ इस टूर्नामेंट में खेलने उतरे. लीग के आखिरी मुकाबले में टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की तो वहीं दूसरी तरफ पाक टीम भी नॉकआउट में पहुंच चुकी है. ऐसे में दोनों टीमें के बीच 31 जुलाई को ये सेमीफाइनल मैच होना है, लेकिन अब ये मैच भी कैंसल होता नजर आ रहा है.
स्पोर्ट्स टुडे की खबर के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला नहीं खेला जाएगा. ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी इस मैच में खेलने के पक्ष में नहीं है और अंतिम समय पर अपना नाम वापसी ले लेंगे.
स्पॉन्सर ने भी राहें की अलग
इससे पहले टूर्नामेंट के मेन स्पॉन्सर ईज माय ट्रिप ने भी अपना नाम सीधे तौर पर वापस ले लिया था. ईज माय ट्रिप के मालिक निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस बात को स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है. इसी के साथ ये भी साफ कर दिया है कि आतंक और क्रिकेट एक साथ नहीं हो सकता है और ईज माय ट्रिप पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा है. देश पहले है और व्यापार बाद में.