---Advertisement---

 
क्रिकेट

WCL 2025: भारत-पाकिस्तान मैच हुआ रद्द, हरभजन-रैना समेत 5 भारतीय खिलाड़ियों ने किया था बहिष्कार

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है. इसके पीछे की वजह 5 भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से इनकार रहा, जिनमें हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, युसूफ पठान और शिखर धवन के नाम शामिल हैं.

IND vs PAK
IND vs PAK

WCL 2025, India vs Pakistan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड (WCL) में आज यानी 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच एजेबस्टन में मुकाबला खेला जाना था, लेकिन अब यह मैच रद्द हो गया है. हरभजन सिंह और सुरेश रैना समेत 5 भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिय गया है. WCL और एजबेस्टन स्टेडियम ने सोशल मीडिया पर मैच रद्द होने की जानकारी दी है.

एजबेस्टन स्टेडियम ने किया कन्फर्म

भारत और पाकिस्तान के बीच WCL का मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन मैच रद्द हो गया है. एजबेस्टन स्टेडियम ने इस बात की पुष्टि करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “WCL के आयोजकों ने कन्फर्म किया है कि 20 जुलाई को होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच रद्द हो गया है. उसने फैंस से अपील भी की है कि वो इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम ना आएं. सभी फैंस को उनके टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा.”

---Advertisement---

इन 5 खिलाड़ियों ने किया था खेलने से इनकार

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें मैदान में आमने-सामने होने वाली थी. हालांकि, फैंस इस मुकाबले के खिलाफ थे और वह लगातार भारत-पाकिस्तान मैच की आलोचना कर रहे थे. बढ़ते आलोचनाओं को देखते हुए 5 भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से इनकार कर दिया था. इसमें दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, सुरैश रैना के साथ-साथ पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान और इरफान पठान ने जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

---Advertisement---

WCL ने जारी किया बयान

भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ने भी अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में शेयर किया है. उन्होंने बताया, “पाकिस्तान की हॉकी टीम के भारत दौरे और हाल ही में भारत-पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच की खबरे सुनने के बाद हमने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को आयोजित करने का विचार किया था. हालांकि, हमें एहसास हुआ कि इससे कई लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं. हमने भारतीय क्रिकेट दिग्गजों और अपने समर्थकों को भी असहज स्थिति में डाल दिया है. इसलिए हमने इस मैच को रद्द करने का निर्णय लिया है. उम्मीद करते हैं कि आप हमारी भावना को समझेंगे.”

WCL 2025 के लिए भारत-पाकिस्तान का स्क्वॉड

भारत चैंपियन : युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल, गुरकीरत मान.

पाकिस्तान चैंपियन : मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, शाहिद अफरीदी (कप्तान), कामरान अकमल, आमेर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर.

ये भी पढ़ें- WCL 2025 में लौट आया बॉल-आउट, जानिए क्रिकेट के इस नियम का इतिहास

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.