---Advertisement---

 
क्रिकेट

WCL 2025: ‘देश के आगे कुछ भी नहीं…’ भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से किया इनकार, रद्द हुआ IND vs PAK मुकाबला

IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को रद्द कर दिया गया है. भारत चैंपियंस के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है. WCL के आयोजकों ने बयान जारी कर मैच रद्द होने की जानकारी दी है.

WCL 2025
WCL 2025

WCL 2025, IND vs PAK: “खेल की भावना का सम्मान जरूरी है, लेकिन जब बात देश के सम्मान की हो, तो उससे बढ़कर कुछ नहीं होता” और भारतीय खिलाड़ियों ने एक बार फिर इस बात साबित कर दिया है. दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में 31 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना था, जिसपर सबकी नजरें टिकी थीं. हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने एक बार फिर पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से इनकार कर दिया. यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में होना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के इस फैसल के बाद आयोजकों को मैच रद्द करना पड़ा.

रद्द हुआ IND vs PAK सेमीफाइनल मुकाबला

इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने वाला WCL का पहला सेमीफाइनल मुकाबला रद्द कर दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो, डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने का फैसला किया है. ये फैसला अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण लिया गया है, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी.

---Advertisement---

इस घटना के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है. भारत की टीम पहले ही तय कर चुकी थी कि ऐसे हालात में वो पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेगी. इस टूर्नामेंट में दूसरी बार भारत-पाकिस्तान मैच रद्द किया गया है. इससे पहले 20 जुलाई को होने वाले लीग मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था.

‘पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलेंगे’

युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस टीम में शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. इन सभी ने पहले ही तय कर लिया था कि पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय मुकाबला नहीं खेलेंगे. शिखर धवन ने तो सोशल मीडिया पर साफ कहा था, “मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, मैं पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलूंगा.”

आयोजकों ने जारी किया बयान

WCL आयोजकों ने भी भारतीय खिलाड़ियों के इस फैसले का सम्मान किया और मैच को रद्द कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम को सीधे फाइनल में जगह मिल गई. आयोजकों ने एक बयान जारी कर कहा, “हम खेल के जरिए सकारात्मक बदलाव लाना चाहते थे, लेकिन जनता की भावनाओं का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है. हम भारत चैंपियंस के फैसले का सम्मान करते हैं और पाकिस्तान चैंपियंस की खेलने की इच्छा को भी स्वीकार करते हैं. सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए, भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच रद्द कर दिया गया है. नतीजतन, पाकिस्तान चैंपियंस फाइनल में पहुंच जाएगा.”

स्पॉन्सर भी भारत के साथ

WCL के मुख्य स्पॉन्सर EaseMyTrip ने भी भारतीय टीम के इस फैसले का समर्थन किया. कंपनी के को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने एक पोस्ट में लिखा, “आतंक और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते. हम भारत के साथ हैं और ऐसे किसी भी मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे, जिसमें आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ दोस्ताना रवैया दिखाया जाए.”

ये भी पढ़ें- इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए ‘काल’ बने युजवेंद्र चहल, 6 विकेट हॉल लेकर मचाया तहलका

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.