ऐसा ओवर नहीं देखा होगा! 5 गेंद, 12 वाइड, 19 रन, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने सरेआम लुटाई ‘इज्जत’
Australia Champions vs Pakistan Champions: क्रिकेट जगत में आपने शायद ही ऐसा कोई ओवर देखा होगा जिसमें गेंदबाज ने 12 वाइड फेंकी हो और इसके बाद अपना पूरा ओवर भी खत्म न कर पाया हो. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने ये काम किया है. कौन है ये खिलाड़ी और कहां हुआ ये शर्मनाक काम आइए जानते हैं.

Australia Champions vs Pakistan Champions: क्रिकेट जगत में कई बार अनोखे कारनामे होते रहे हैं जिन्हें देख हर किसी की आंखें चौंधिया जाती हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि इंटरनेशनल लेवल पर कोई गेंदबाज एक ओवर में 12 वाइड गेंद फेंकेगा. ऐसा आज से पहले शायद ही कभी हुआ होगा. ऑस्ट्रेलिया के एक गेंदबाज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड 2025 में खेलते हुए ये शर्मनाक काम किया है. इस गेंदबाज ने एक ओवर में 12 वाइड गेंदें फेंकी और 19 रन लुटा दिए और 18 गेंद फेंकनें के बाद भी अपना ओर खत्म नहीं कर पाया. पाकिस्तान के खिलाफ हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने सरेआम नाम खराब किया.
One of the biggest overs in the history of cricket from Hastings in the WCL :
Wide
Wide
Wide
Wide
Wide
1
No ball
Wide
Leg bye
Wide
0
1
Wide
Wide
Wide
Wide
Wide
😭😭 pic.twitter.com/k4Q5kIVgAA---Advertisement---— Hassan Abbasian (@HassanAbbasian) July 29, 2025
जोश हैस्टिंग ने फेंका शर्मसार करने वाला ओवर
साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया की इंटरनेशनल टीम से रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले जोश हैस्टिंग इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड 2025 में खेल रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कुल 5 गेंदें फेंकी और उसी में 19 रन लुटा दिए. इस ओवर में उन्होंने 12 गेंदें वाइड फेंकी और एक नो बॉल फेंकी. वो इस मैच में अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए और 5 गेंद होते ही पाकिस्तानी टीम ने मैच अपने नाम कर लिया.
पाकिस्तान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन किया और 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. पाकिस्तान के लिए ये जीत बेहद ही खास रही क्योंकि पारी के आठवें ओवर में ही टीम ने जीत दर्ज कर ली. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रेट ली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई चली गई. टीम 11.5 ओवर में 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
इसके बाद पाकिस्तान को लक्ष्य का पीछा करने में कोई परेशानी नहीं हुई. टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया और महज 7.5 ओवर में ही टारगेट हासिल कर जीत दर्ज की. शरजील खान और शोएब मकसूद की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.