WCL 2025: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दी मात, आखिरी ओवर में 5 रन से जीता मैच
WCL 2025: पाकिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स चैंपियंस की शुरुआत जीत के साथ की. पाकिस्तान चैंपियन ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस को आखिरी ओवर में 5 रनों से हराया.

WCL 2025, England Champion vs Pakistan Champion: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का आगाज हो गया है. शुक्रवार को खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की. बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन बनाए थे.
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 3 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की ओर से फिल मस्टर्ड और इयान बेल ने अर्धशतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. आखिरी ओवर में पाकिस्तान ने 5 रन से मैच अपने नाम कर लिया.
पाकिस्तान ने बनाए थे 160 रन
इंग्लैंड चैंपियन के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. शाहिद अफरीदी की गैरमौजूदगी में मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान टीम की कमान संभाली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 27 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद हफीज ने पाकिस्तान की वापसी कराई और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक दिया.
उन्होंने 34 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली. उनके बाद, आमेर यामीन ने सिर्फ 13 गेंदों पर 27 रन बनाकर पाकिस्तान टीम का स्कोर 160 रन तक पहुंचा दिया. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर में 22 रन बटोरे. वहीं, इंग्लैंड की ओर से क्रिस ट्रेमलेट और लियम प्लंकेटे ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि अर्ट मीकर, रयान साइडबॉटम, जेम्स विंस और दिमित्री मास्करेन्हास ने 1-1 विकेट हासिल किए.
🚨 All over!
— Ramzy 🇵🇰🇬🇧 (@Ramz_004) July 18, 2025
Pakistan beat England in the opener of the World Legends Cricket League by 5 runs!#WCL2025 #PakistanCricket pic.twitter.com/fSRXsRMNSD
इंग्लैंड को 5 रन से मिली हार
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सर एलिस्टर कुक और जेम्स विंस सस्ते में आउट हो गए और टीम ने 52 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. हालांकि, फिल मस्टर्ड ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और 51 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली. लेकिन फिल की धीमी पारी ही इंग्लिश टीम को भारी पड़ गई.
वहीं, इयान बेल ने 35 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए, जबकि कप्तान इयोन मॉर्गन ने नाबाद 12 रन बनाए. इसके बावजूद टीम 20 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी और 5 रनों से मैच हार गई. वहीं, पाकिस्तानी के लिए रुमान रईस, सोहेल तनवीर और आमेर यामिन ने 1-1 विकेट झटके.