WCL 2025 Points Table: इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के 8वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को बुरी तरह से हराया. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 153 रनों का टारगेट रखा था, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने कप्तान एबी डिविलियर्स की शतकिय पारी के बदौलत सिर्फ 12.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया. डिविलियर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 41 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने 51 गेंदों में 15 चौकों और 7 छक्के की मदद से नाबाद 116 रन की पारी खेली. ये साउथ अफ्रीका की इस सीजन की लगातार तीसरी जीत रही.
WCL पॉइंट्स टेबल में भारत सबसे फिसड्डी
साउथ अफ्रीका ने WCL के पॉइंट्स टेबल में दबदबा बनाए रखा है. अफ्रीकी टीम ने 3 मैचों में लगातार जीत हासिल की है और 6 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. साउथ अफ्रीका के साथ टॉप-4 में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम शामिल है. वहीं, भारतीय टीम इस पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यान 6वें स्थान पर है. युवराज सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया के अभी तक दो ही मैच हुए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच रद्द हो गया था, जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला था. वहीं, दूसरे मुकाबले में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि, सेमीफाइनल में पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें जाएंगी. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.