---Advertisement---

 
क्रिकेट

WCL 2025: बॉल-आउट में तय हुआ नतीजा, रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत, वेस्टइंडीज को मिली हार

WCL 2025 का दूसरा मुकाबला टाई रहा, जिसमें बॉल-आउट के जरिए दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराया. बारिश के कारण मैच 11 ओवर का किया गया था.

SA vs WI

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का दूसरा ही मुकाबला फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा गया. वेस्टइंडीज चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेले गए इस मैच में नतीजा बॉल-आउट के जरिए निकाला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने बाजी मार ली. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को 11 ओवर का कर दिया गया था.

रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए थे. उनकी बैटिंग लाइनअप कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल महज 2 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. डकवर्थ लूईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 81 रनों का टारगेट मिला.

बॉल आउट नियम में साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी

टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत भी खराब रही. हाशिम अमला 15 रन और जेपी डुमिनी 25 रन बनाकर थोड़ी उम्मीद जगा पाए, लेकिन टीम 80 रन पर ही सिमट गई. स्कोर बराबर होने पर मुकाबला सीधे बॉल-आउट में गया, जिसमें अफ्रीकी टीम ने सटीक निशाने से इतिहास रच दिया.

---Advertisement---

क्या है बॉल आउट नियम?

बॉल-आउट नियम अब क्रिकेट में नहीं चलता है, लेकिन WCL 2025 जैसे नॉस्टैल्जिया-भरे टूर्नामेंट में इसकी वापसी ने पुराने दिनों की यादें ताजा कर दीं. इससे पहले साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला भी टाई हो गया था, इसके बाद इसी नियम के तहत रिजल्ट निकला गया था. इस टूर्नामेंट का यह दूसरा मुकाबला था. पहले मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रन से हराया था.

वेस्टइंडीज चैंपियंस– ड्वेन स्मिथ, क्रिस गेल (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, विलियम पर्किन्स, चैडविक वाल्टन (विकेट कीपर), लेंडल सिमंस, ड्वेन ब्रावो, एश्ले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, फिडेल एडवर्ड्स, सुलेमान बेन.

साउथ अफ्रीका चैंपियंस- एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), जे जे स्मट्स, सारेल एर्वी, क्रिस मॉरिस, जीन-पॉल डुमिनी, वेन पार्नेल, हार्डस विलोजेन, डुआने ओलिवियर, आरोन फांगिसो.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: कितने बजे शुरू होगा भारत-पाक मैच? जानें WCL 2025 की ABCD

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.