---Advertisement---

 
क्रिकेट

WCL 2025: सिर्फ एक जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, अब इस दिन पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

WCL 2025: भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होनी तय है.

IND vs PAK
IND vs PAK

IND vs PAK, WCL 2025: युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के आखिरी लीग मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. इंडिया चैंपियन ने मंगलवार (29 जुलाई) को वेस्टइंडीज को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 145 रनों का टारगेट रखा था, जिसे टीम इंडिया ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 13.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. हालांकि, इस जीत ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए दुविधा पैदा कर दी है, क्योंकि अब सेमीफाइनल में भारत का सामना पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली पाकिस्तान चैंपियंस से होना है.

---Advertisement---

सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

इंडिया चैंपियन ने WCL 2025 में सिर्फ एक मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. दरअसल, भारत ने 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला पहला मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए. इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन हार झेलनी पड़ी. हालांकि, आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर न सिर्फ अपनी पहली जीत दर्ज की, बल्कि सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया.

भारतीय टीम ने 5 लीग मैचों में से सिर्फ एक मैच जीता और कुल 3 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रही. इसी के साथ सेमीफाइनल के लिए चार टीमें तय हो गई हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल है. वहीं, इंग्लैंड 5वें और वेस्टइंडीज आखिरी स्थान पर रही और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

---Advertisement---

सेमीफाइनल में पाकिस्तान से होगा मुकाबला

WCL 2025 के पहले सेमीफाइनल में अब भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. टीम ने 5 में से 4 मैच जीतकर 9 अंक हासिल किए. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होगा. साउथ अफ्रीका 8 अंकों के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया 5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइलन का टिकट कटवाया है.

बता दें कि, दोनों सेमीफाइनल मुकाबले एक ही दिन और एक ही मैदान 31 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जाएंगे. वहीं, फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को बर्मिंघम में खेला जाएगा.

WCL 2025 सेमीफाइनल शेड्यूल

  • पहला सेमीफाइनल: इंडिया चैंपियंस vs पाकिस्तान चैंपियंस, 31 जुलाई, शाम 5 बजे (IST)
  • दूसरा सेमीफाइनल: साउथ अफ्रीका चैंपियंस vs ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, 31 जुलाई, रात 9 बजे (IST)

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने बदला कप्तान! T20I और ODI सीरीज के लिए नई टीम का किया ऐलान

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.