---Advertisement---

 
क्रिकेट

Ambati Rayudu: इंग्लैंड ने नहीं खुल रहा इस धुरंधर का खाता, टीम इंडिया की हालत खराब, अब 27 जुलाई को ‘इज्जत’ बचाने का मौका

Ambati Rayudu: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का पहला सीजन जीतने वाली ये टीम इस बार अपनी चमक खोती नजर आ रही है और इस गिरावट की एक बड़ी तस्वीर हैं अंबाती रायडू, जो लगातार 0 रन पर आउट हो रहे हैं.

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu

Ambati Rayudu: क्रिकेट में आंकड़े सबकुछ बयां करते हैं. यह आंकड़े ही एक खिलाड़ी हो कभी हीरो तो कभी जीरो भी साबित करते हैं. इन दिनों इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया 5 टेस्ट सीरीज की जंग लड़ रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है और चौथा टेस्ट बचाने के लिए जद्दोजहद कर रही है. इस सीरीज के इतर इंग्लैंड की सरजमीं पर एक और ‘टीम इंडिया’ की कहानी दर्द से भरी है. यहां बात हो रही है वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 में खेल रही इंडिया चैंपियंस की, जिसकी कमान युवराज सिंह के हाथओं में है.

युवराज सिंह की अगुआई वाली इंडिया चैंपियंस को WCL 2025 मेंअब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. दो मैच, दो डक, दोनों बार 2 गेंदों में आउट, यह आंकड़े किसी युवा खिलाड़ी के नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू के हैं, जो कभी IPL में विपक्षी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द हुआ करते थे, लेकिन यहां पहले 2 मैचों में खाता नहीं खोल पाने वाले टीम के स्टार खिलाड़ी रायडू का फॉर्म सवालों के घेरे में आ गया है.

---Advertisement---

पहले मैच 2 मैचों में नहीं खुला खाता

22 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में रायडू बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे थे. उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 जुलाई को उनका बल्ला बोलेगा, लेकिन वहां भी कहानी जस की तस रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस मैच में रायडू फिर से जीरो पर आउट हो गए.

27 जुलाई को एक मौका होगा

अब WCL 2025 में इंडिया चैंपियंस का आखिरी लीग मुकाबला इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 27 जुलाई को है. ये मैच न सिर्फ टीम के लिए सम्मान बचाने का आखिरी मौका होगा, बल्कि रायडू के लिए आत्मसम्मान की लड़ाई भी है. क्या रायडू इस मुकाबेल में ‘डक हैट्रिक’ से बच पाएंगे या उनका खाता एक बार फिर अधूरा ही रह जाएगा? ये सवाल बना हुआ है.

---Advertisement---

फैंस क्यों हैं हैरान?

जिस बल्लेबाज ने IPL और घरेलू क्रिकेट में हजारों रन बनाए, उसके बल्ले का ऐसा मौन हैरान कर देने वाला है. इसलिए फैंस हैरान हैं. क्या ये फॉर्म की गिरावट है या फिटनेस की कमी? या फिर ये इंग्लैंड की ठंडी पिचों पर पुरानी लय को खोजने की जद्दोजहद? रायडू के पास अब बस एक मौका बचा है 27 जुलाई को, जब वो बल्ले से न सिर्फ खुद को साबित कर सकते हैं, बल्कि इंडिया चैंपियंस को भी जीत की पटरी पर ला सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि रायडू क्या करेंगे.

टीम इंडिया की हालत है सबसे खराब

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स यानी WCL के दूसरे सीजन में इंडिया चैंपियंस के हाल बेहाल हैं. ये टीम 6 टीमों के दंगल में सबसे नीचे है. उसने एक भी मैच नहीं जीता. 2 में से 2 हार के साथ वो प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है. पाकिस्तान के खिलाफ लीग में अपने पहले मुकाबले को उसने खेलने से इनकार कर दिया था. अब वो लीग स्टेज में 27 जुलाई को इंग्लैंड जबकि आखिरी मुकाबला 29 जुलाई को वेस्टइंडीज से खेलेगा.

ये भी पढ़ें: Zimbabwe T20I Tri Series 2025: फिर फाइनल हार गई साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलटी हारी हुई बाजी

Asia Cup 2025 Full Schedule: एशिया कप का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान, जानें कब होगा फाइनल?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.